आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले में प्रतिदिन सैंपल जांच के लिए भेजे जा रहे हैं और उनमें लगातार कोरोना संक्रमित के केस सामने आ रहे हैं। बुधवार की सुबह कोरोना संक्रमित के 2 नए मामले सामने आए जिसके बाद आगरा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 65 पहुंच गई है। यह दोनों केस नामनेर स्थित हॉस्पिटल से जुड़े हुए हैं।
बताते चलें कि नामनेर स्थित अस्पताल के संचालक चिकित्सक और उनके बेटे को कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अस्पताल के पूरे स्टाफ के सैंपल जांच के लिए भेजे थे, जिसमें बीते दिनों 2 स्टाफ कोरोना से संक्रमित पाया गया था। उसके बाद कोरोना संक्रमित दोनों स्टाफ के परिवारजनों और उनके संपर्क में आए लोगों के भी सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे जिसमें से अस्पताल के एक स्टाफ जो कि एक लैब टेक्नीशियन है, की पत्नी और उनके बेटे में भी कोरोना की पुष्टि हुई है।