Home » आगरा में कोरोना के बढ़े मामले, 21 नए मामले आये, बजी खतरे की घंटी

आगरा में कोरोना के बढ़े मामले, 21 नए मामले आये, बजी खतरे की घंटी

by admin

आगरा। ताजनगरी में प्रतिदिन आ रहे कोरोना की संख्या ने आज 20 का आंकड़ा पार कर लिया है। कहीं न कहीं शहरवासियों द्वारा बरती जा रही लापरवाही से एक बार फिर खतरे की घंटी बजा रही है। 22 जुलाई की शाम आई रिपोर्ट में कोरोना के 21 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद कोरोना संक्रमित का आंकड़ा 1557 पहुंच गया है। वहीं आज एक मरीज की मौत हो गयी जिसके बाद संक्रमित मृतकों का आंकड़ा 95 हो गया है। आज 14 मरीज ठीक हो गए हैं जबकि एक्टिव मरीजों की संख्या 179 हो गयी है।

आज आए कोरोना के नए मामलों में 35 साल के बालूगंज निवासी मरीज, 28 साल की नगला देव जीत यमुना कॉलोनी निवासी महिला मरीज, 43 साल के गैलाना निवासी मरीज, 46 साल के वीके पुरम कॉलोनी शाहगंज निवासी मरीज, 31 साल के अमरपुरा ​बोदला निवासी मरीज, 45 साल के आवास विकास कॉलोनी निवासी मरीज की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

आज बुधवार को 14 मरीज ठीक होकर डिस्चार्ज हो गए। इसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 1284 हो चुकी है और एक्टिव मरीज की संख्या 179 हो गयी है। कंटेन्मेंट जोन की संख्या 86 है।

Related Articles