Home » आगरा में 30 दिन बाद मिला कोरोना का केस, पोलैंड से लौटे कारोबारी में हुई पुष्टि

आगरा में 30 दिन बाद मिला कोरोना का केस, पोलैंड से लौटे कारोबारी में हुई पुष्टि

by admin
In Agra, less than 1 thousand active patients, these restrictions will be removed from hotel-restaurant and gym

आगरा। ताजनगरी में लगभग 1 महीने बाद आज शनिवार को कोरोना वायरस का एक नया मरीज मिला है। पिछले 30 दिन से आगरा में एक भी कोरोना का मरीज नहीं था। इस बार यह कोरोना पोलैंड से आया है। खंदारी क्षेत्र निवासी एक शू कारोबारी में कोरोनाआ की पुष्टि हुई है जो पोलैंड से लौटे हैं।

Corona case found in Agra after 30 days, confirmed in businessman who returned from Poland

लगभग 30 दिन बाद कोरोना का पहला केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने पोलैंड से लौटकर आए कारोबारी के संपर्क में लोगों की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है। क्योंकि शू कारोबारी फैक्ट्री में भी जा चुका है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने दो शू फैक्ट्री के 50 से ज्यादा लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।

Related Articles