आगरा। ताजनगरी में लगभग 1 महीने बाद आज शनिवार को कोरोना वायरस का एक नया मरीज मिला है। पिछले 30 दिन से आगरा में एक भी कोरोना का मरीज नहीं था। इस बार यह कोरोना पोलैंड से आया है। खंदारी क्षेत्र निवासी एक शू कारोबारी में कोरोनाआ की पुष्टि हुई है जो पोलैंड से लौटे हैं।
लगभग 30 दिन बाद कोरोना का पहला केस मिलने के बाद जिला प्रशासन ने पोलैंड से लौटकर आए कारोबारी के संपर्क में लोगों की जानकारी जुटाना शुरू कर दी है। क्योंकि शू कारोबारी फैक्ट्री में भी जा चुका है। इसलिए स्वास्थ्य विभाग ने दो शू फैक्ट्री के 50 से ज्यादा लोगों के सैंपल जांच के लिए भेजे हैं।