आगरा। आज 16 मई, शनिवार को कोरोना संक्रमित के 5 नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद आगरा में कोरोना का आंकड़ा 803 हो गया है। वहीं आज कोरोना के लगभग 16 मरीज ठीक हुए हैं, जिसके बाद ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 501 हो गयी है और वर्तमान में एक्टिव मामलों की संख्या 275 रह गयी है जिनका ईलाज़ किया जा रहा है।
नाई की मंडी निवासी 24 साल की गर्भवती कोरोना पॉजिटिव आई है। उसे सिकंदरा बोदला रोड के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहाँ निजी लैब में कोविड की जांच कराई। 14 मई को अस्पताल में सिजेरियन डिलीवरी करा दी गई। दो दिन बाद आज सुबह निजी लैब से डॉक्टर के पास फोन आया कि प्रसूता कोरोना पॉजिटिव है। उन्होंने प्रसूता के स्वजनों से कह दिया कि इन्हें कोविड हॉस्पिटल में भर्ती करा दें। सीएमओ डॉ आर.सी. पांडे ने कोरोना संक्रमित प्रसूता को एसएन में भर्ती करा दिया।
वहीं दूसरी तरफ बीते शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते ईलाज़ के अभाव में एक मरीज की मौत होने की जानकारी आई है। इंद्रानगर न्यू आगरा निवासी 43 वर्षीय मृतक मरीज़ को लीवर की समस्या थी। उनके बेटे बबलू सोलंकी का आरोप है कि 11 मई को एसएन में 3 दिन के लिए भर्ती रखने की बात हुई लेकिन कोविड सैंपल लेकर अगले ही दिन उन्हें डिस्चार्ज कर दिया। तबियत बिगड़ने पर निजी अस्पताल लेकर भागे लेकिन एसएन, सीएमओ और प्रशासन से कोविड रिपोर्ट की जानकारी नहीं मिली जिससे ईलाज़ न मिल पाने के कारण उनके पिता की मौत हो गयी।