Home » आगरा-ग्वालियर हाइवे पर पुलिस ने लगाई चप्पल की फड़, कारण जान चौंक जाएंगे आप

आगरा-ग्वालियर हाइवे पर पुलिस ने लगाई चप्पल की फड़, कारण जान चौंक जाएंगे आप

by admin

आगरा ग्वालियर नेशनल हाईवे पर लगी चप्पल की फड़ पुलिस की है। आप सोच रहे होंगे क्या पुलिस जूते चप्पल बेच रही हैं लेकिन ऐसा नहीं है। चप्पलों की यह फड़ पुलिस द्वारा लगवाई गई है लेकिन बेचने के लिए नहीं बल्कि प्रवासी मजदूरों को निःशुल्क देने के लिए। पुलिस उन प्रवासी मजदूरों को चप्पले दे रही हैं जो सड़क पर पैदल जा रहे हैं और उनकी चप्पले रास्ते में दम तोड़ चुकी हैं। तपती सड़क से मजदूरों के पैरों को बचाने के लिए पुलिस के द्वारा चप्पलें बांटी जा रही हैं।

गौरतलब है कि लॉक डाउन के बाद प्रवासी मजदूर पैदल ही अपने घर के लिए निकल पड़े है। चलते चलते बहुत से मजदूरो की चप्पलें तक टूट गयी। आसमान से आग बरस रही है, गर्म तपती सड़क पर चलने के कारण मजदूरों के पैरों में छाले पड़ रहे हैं लेकिन मजदूरों का पैदल चलना फिर भी जारी है। मजदूरों के पैदल मार्च को रोकने के लिए पुलिस ने और प्रशासन ने कदम उठाया है लेकिन पैरों को बचाने के लिए भी हाइवे पर फड़ लगाई है और जरूरतमंद प्रवासी मजदूरों को चप्पलें दी जा रही है जिससे उनके पैर सुरक्षित रहे।

सीओ विकास जायसवाल का कहना है कि लगातार प्रवासी मजदूरों का आवागमन हो रहा है। ऐसे मजदूर और उनके बच्चे जिनके पास चप्पले नहीं है लेकिन फिर भी बिना रुके वह अपना सफर तय कर रहे हैं, ऐसे लोगों को चप्पलें दी जा रही है। इसके साथ खाने और पीने की भी व्यवस्था की गई है। ऐसे मजदूरों को रोका भी जा रहा है जिन्हें बसों के माध्यम से भेजने की व्यवस्था की जाएगी।

Related Articles