Home » आगरा में फूटा कोरोना बम, पिछले 24 घंटे में 100 से ज्यादा मामले आये

आगरा में फूटा कोरोना बम, पिछले 24 घंटे में 100 से ज्यादा मामले आये

by admin
The process of increasing one - one corona patient is not over, currently 76 patients are active

आगरा। कोरोना की दूसरी लहर में तेजी से बढ़ते सक्रिय मामलों के बीच आज शनिवार को आगरा में कोरोना का बम फूटा है। पिछले 24 घंटे में 102 कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए हैं जिसके बाद शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या 625 हो गई है। आगरा प्रशासन द्वारा जनता से लगातार अपील की जा रही है कि कोविड गाइडलाइंस का पूर्ण रुप से पालन करें।

शहर में एक्टिव मरीजों की संख्या जहां 500 से ऊपर हो चुकी है तो वहीं अब प्रतिदिन 100 से ज्यादा एक्टिव मामले सामने आने लगे हैं जिससे आगरा शहर में नाइट कर्फ्यू लगने की संभावना बढ़ गई है। हालांकि इस मामले में अभी जिला प्रशासन के आदेश का आने का इंतजार है।

आगरा में अभी तक कुल कोरोना मरीजों की संख्या 11353 हो चुकी है जबकि ठीक हुए मरीजों की संख्या 10548 है। कोरोना से अब तक 180 लोगों की मौत हो चुकी है। आगरा में अभी तक 656311 लोगों के सैंपल लिए जा चुके हैं।

Related Articles