आगरा। कोरोना वायरस से निपटने के लिए जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग जुटा हुआ था लेकिन शनिवार सुबह आगरा में कोरोना बम का धमाका सा हुआ। एक साथ 25 लोग कोरोना संक्रमित पॉजिटिव पाए गए। 25 लोगों की एक साथ कोरोना संक्रमित मामले में रिपोर्ट पॉजिटिव आने से जिला प्रशासन में भी हड़कंप मच गया। 25 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाए जाने की पुष्टि खुद जिला अधिकारी पीएन सिंह ने की जिसके बाद आगरा में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 45 हो गयी। कोरोना के मामले में आगरा भी अब चिंता के दौर में प्रवेश कर चुका है। पूरा मार्च बीत जाने के दौरान कभी एक साथ इतनी तेजी से कोरोना संक्रमितों की संख्या में इजाफा नहीं हुआ जितना की शनिवार को हुआ है। तब्लीगी मरकज से जुड़े जमातियों में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है जो नए 25 केस सामने आए हैं, वे तब्लीगी मरकज से भाग लेकर लौटे या उनके संपर्क में आए लोग हैं। इन सभी को क्वारंटाइन किया गया है।
बताते चलें कि लगभग 228 लोगों के सैंपल जांच के लिए लखनऊ भेजे गए थे जिनमें से 25 जमातियों में कोरोना की पुष्टि हुई है। दो दिन में आगरा में 33 कोरोना के नए मरीज आ चुके हैं। इसमें से अधिकांश मरीज तब्लीगी मरकज जमात से जुडे हुए हैं जो दिल्ली से आगरा लौटे थे और यहां मस्जिदों में रुके हुए थे। इन सभी को आइसोलेट कर दिया गया है।एक दिन में इतनी तेज रफ्तार से बढ़े कोविड 19 के मरीजों ने ताजनगरी में बड़ी समस्या को जन्म दे दिया है। हालांकि प्रशासन ने पहले ही एहतियाती कदम उठाते हुए इन सभी को क्वारंटाइन कर रखा है, ताकि संक्रमण दूसरों तक न फैले। साथ ही ऑपरेशन क्लीन चलाकर मस्जिदों में रह रहे जमातियों को भी चिन्हित कर लिया था। संक्रमण के बावजूद इनका रवैया असहयोगात्मक होने के चलते दिक्कतें भी सामने आ रही हैं।
जिलाधिकारी प्रभु एन. सिंह ने बताया कि सभी नए 25 केसों का उपचार चल रहा है। आगरा में अब कुल संख्या 45 हो चुकी है।