आगरा। नया साल शुरू होने के बाद से ही आगरा में कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहा है। जिसके चलते प्रतिदिन कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में इजाफा होता जा रहा है। पिछले 24 घंटे में लगभग 4254 लोगों की जांच के बाद 64 नए कोरोना संक्रमित मरीज सामने आए हैं। जिसके बाद सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़कर 177 पहुंच गई है। यह हालत तब है जब पिछले दिनों लगभग 7 से 8 हज़ार लोगों की प्रतिदिन जांच हो रही थी। उस समय सिर्फ तीन या चार ही कोरोना के केस आ रहे थे। अब जैसे-जैसे कोरोना संक्रमित लोग निकल रहे हैं, उनके संपर्क में आने वाले लोगों की जांच की जा रही है। इसके चलते कोरोना जांच की संख्या में गिरावट है लेकिन कोरोना मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हुआ है जो कि एक चिंता का विषय है।
विधायक योगेंद्र उपाध्याय की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सर्दी जुकाम और गले में खराश होने की शिकायत पर उन्होंने अपनी कोरोना की जांच कराई थी और एहतियातन तौर पर खुद को होम आइसोलेट कर लिया था। वहीँ आगरा मेयर नवीन जैन भी कोरोना संक्रमित हो चुके हैं।
आगरा प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक आगरा में इस समय सक्रिय मरीजों की संख्या 177 है। आगरा में अभी तक कुल 25953 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं जिनमें से 25317 लोग ठीक हो कर घर वापस जा चुके हैं जबकि अभी तक 458 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।