Home » Corona Alert : बढ़ने लगी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, आज आये 7 मामले

Corona Alert : बढ़ने लगी कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या, आज आये 7 मामले

by admin
In Agra, less than 1 thousand active patients, these restrictions will be removed from hotel-restaurant and gym

आगरा। ताजनगरी में अब प्रतिदिन कोरोना के मामले बढ़ने लगे हैं। ऐसे में अब लापरवाही बरतना शहर वासियों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। प्रशासन द्वारा प्रतिदिन जारी हो रही रिपोर्ट में कोरोना संक्रमित की संख्या में इज़ाफ़ा होने लगा है। पिछले 24 घंटे में कोरोना संक्रमित के कुल 7 नए मामले सामने आए हैं। वर्तमान में सक्रिय मरीजों की संख्या 26 है जिन का इलाज जारी है।

आगरा प्रशासन द्वारा जारी की गई रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 8556 मरीजों के सैंपल लिए गए जिनमें 7 मरीजों में कोरोना की पुष्टि हुई है। बीते दिन 5 कोरोना मरीज सामने आए थे। प्रशासन ने चेतावनी जारी करते हुए शहर वासियों से लगातार कोविड गाइडलाइन का पालन करने की अपील की है। वहीँ बढ़ते कोरोना मरीजों की संख्या को देखने के बाद कोविड जांच केंद्र फिर से बढ़ा दिए गए हैं। अब आगरा जिला अस्पताल के अलावा 30 शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सैम्पलिंग की सुविधा उपलब्ध है। इसके अलावा रेलवे स्टेशन, बस अड्डे और सभी स्मारकों पर भी सैंपलिंग की प्रक्रिया लगातार चल रही है।

हैरानी वाली बात यह है कि आगरा में अभी तक 29 लाख लोग कोरोना की पहली डोज़ ले चुके हैं लेकिन इनमें से सिर्फ 16 लाख लोगों ने ही कोरोना की दोनों या पूरी डोज़ लगवा ली है। अभी भी 13 लाख लोग ऐसे हैं जिन्होंने कोरोना की पूरी डोज नहीं लगवाई है। ऐसे में जरूरी है कि लापरवाही न बरती जाए और कोरोना की दोनों डोज़ लगवा ली जाए। गौरतलब है कि संभावित तीसरी लहर को देखते हुए केंद्र सरकार ने बूस्टर डोज को की भी अनुमति दे दी है लेकिन यह तभी लगाई जा सकती है जब व्यक्ति कोरोना की दोनों डोज़ ले चुका हो।

Corona Alert: Number of corona infected patients started increasing, 7 cases came today

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करके हमें सपोर्ट करें, धन्यवाद…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles