Home » टोल प्लाजा पर हुई घटना को लेकर कांग्रेसियों ने सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया को घेरा

टोल प्लाजा पर हुई घटना को लेकर कांग्रेसियों ने सांसद डॉ रामशंकर कठेरिया को घेरा

by pawan sharma

आगरा। हमेशा विवादों में रहने वाले सांसद रामशंकर कठेरिया पर कांग्रेसियों ने जमकर हमला बोला है। इनर रिंग रोड टोल प्लाजा पर हुई घटना को लेकर कांग्रेसी ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। कांग्रेसी इस घटना को सत्ता की हनक बता रहे हैं। कांग्रेसियों का कहना है कि यह कोई पहला मामला नहीं है जब सत्ता की हनक में किसी भाजपा नेता या फिर भाजपा जनप्रतिनिधि ने इस तरह की घटना को अंजाम दिया हो।

कांग्रेस जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा कहना है कि इनर रिंग रोड टोल प्लाजा पर एससी आयोग के चैयरमैन सांसद रामशंकर कठेरिया की मौजूदगी में टोल कर्मियों के साथ मारपीट और फायरिंग होना निंदनीय है। यह एक जनप्रतिनिधि का स्वभाव नही है। इस घटना ने साफ कर दिया है कि हमेशा अनुशासन का दम भरने वाली पार्टी के कार्यकर्ता और उसके जनप्रतिनिधि कितने अनुशासित है। इस घटना के बाद से भाजपा हाई कमान को कुछ उचित निर्णय लेना चाहिए।

कांग्रेस नेता अरविंद दौनेरिया का कहना था कि टोल प्लाजा पर जो कुछ भी हुआ वो साफ गुंडागर्दी है। सांसद रामशंकर कठेरिया ने अपनी दबंगई दिखाई है। टोल कर्मियों को उनके सुरक्षा गार्डों ने बेहरहमी से मारा है और फायरिंग तक है। अरविंद दौनेरिया ने कहा कि पुलिस को इस मामले में निष्पक्ष कार्यवाही करनी चाहिए।

जिला महासचिव प्रताप सिंह बघेल का कहना है कि यह कोई पहला मामला नही है इससे पहले भी सांसद रामशंकर कठेरिया अपनी दबंगई के लिए सुर्खियों में रहे है। जनता को ऐसे जन प्रतिनिधि को वोट के समय सबक सिखाना चाहिए।

Related Articles

Leave a Comment