आगरा। उन्नाव रेप पीड़िता के निर्ममतापूर्ण एक्सिडेंट होने के विरोध में कांग्रेसियों का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आक्रोशित कांग्रेसियों ने कांग्रेस निर्वतमान ज़िला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा व निवर्तमान कार्यवाहक शहर अध्यक्ष हाजी जमीलउददीन कुरैशी के नेतृत्व में जिला मुख्यालय के बाहर धरना देते हुए मौन उपवास रखा।
उन्होंने प्रभु से जिंदगी और मौत के बीच झूल रही रेप पीड़िता को जल्द स्वस्थ्य होने और सड़क हादसे में जान गंवाने वाले रेप पीड़िता के परिजनों की आत्मशांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान इस मामले में उचित कार्यवाही न होने पर अपना आक्रोश व्यक्त किया। कांग्रेसियों ने पीड़िता के दोषियों को फांसी की सजा देने की मांग उठाई। कांग्रेसियो का यह प्रदर्शन सरकार के खिलाफ और दोषियों को फांसी की सजा दिलाने की मांग को लेकर चल रहा है।
इतना ही नही कांग्रेसियो ने मंगलवार शाम को इस हादसे के विरोध में शहीद स्मारक तक कैंडल मार्च भी निकाला और शहीद स्मारक पर जाकर सड़क हादसे में जान गंवाने वाले दिवंगत आत्माओ की शान्ति के लिए प्रार्थना की।
निवर्तमान जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने कहा आज रेप पीड़िता जीवन और मौत के बीच झूल रही है। सड़क हादसे में उसके परिजनों की मृत्यु होने से पूरा देश गमगीन हैं। इस पूरे घटनाक्रम में सरकार की शिथिलता रही है जिसने सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए है। आज बेटियां घर से निकलने में भी घबरा रही हैं वो सिर्फ इसलिए कि यह सरकार आधी आबादी को सुरक्षा देने का वायदा तो करती है लेकिन बेटियों के साथ बलात्कार की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। जो बेटी इसके खिलाफ आवाज उठाये उसे हादसे में मौत के घाट उतार दिया जाता है जैसा उन्नाव की रेप पीड़िता और उसके परिवार के साथ हुआ है।
निवर्तमान कार्यवाहक शहर अध्यक्ष हाजी जमील उददीन कुरैशी ने कहा ये हत्या देश के लोकतंत्र के उपर प्रहार है। इससे देश कमजोर हो रहा है। ऐसी सरकार को तुरन्त बर्खास्त कर देना चाहिए। आज एक दिवसीय उपवास रखकर सरकार के प्रति अपना विरोध जताया है और आरोपियों को जल्द से जल्द फांसी की सजा देने की मांग की है।
इस दौरान मुख्य रूप