Home » कांग्रेस ने प्रदेश में छेड़ा ‘आजादी मेरा अभिमान’ अभियान, अगस्त क्रांति से कराएंगे रूबरू

कांग्रेस ने प्रदेश में छेड़ा ‘आजादी मेरा अभिमान’ अभियान, अगस्त क्रांति से कराएंगे रूबरू

by admin

आगरा। उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने अगस्त क्रांति को जोड़कर प्रदेश भर में भाजपा के ख़िलाफ़ एक अभियान की शुरुआत की है। इस अभियान को ‘आजादी मेरा अभिमान’ दिया गया है। यह अभियान पूरे प्रदेश में 20 अगस्त तक चलेगा। इस अभियान के दूसरे दिन काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने ‘जरा याद करो कुर्बानी’ अभियान चलाया। जिसके तहत कांग्रेस कार्यकर्ता शहीद स्मारक पर पहुँचे और शहीद स्मारक में लगी शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि देकर उन्हें नमन किया। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने देश की आजादी के लिए दिए गए उनके योगदान पर विचार रखे और उनके पदचिन्हों पर चलने का संकल्प लिया।

उत्तर प्रदेश कांग्रेस के प्रदेश सचिव अमित सिंह ने बताया कि ‘महात्मा गांधी ने अंग्रेजों को देश से भगाने के लिए 8 अगस्त 1942 को अगस्त क्रांति का ऐलान किया था। अब कांग्रेस ने भी अंग्रेजों की तरह तानाशाही पर उतारू भाजपा के फर्जी राष्ट्रवाद का भंडाफोड़ करने के लिए ‘आजादी मेरा अभिमान’ नामक मुहिम शुरू की है, जो 20 अगस्त तक जारी रहेगी। इस अभियान के माध्यम से 20 अगस्त तक प्रत्येक दिन अलग अलग कार्यक्रमों के माध्यम से भाजपा के असली चेहरे को जनता के सामने लाने का काम किया जाएगा।’

कांग्रेसियों ने बताया कि 11 अगस्त को ‘सम्मान दिवस’ मानकर स्वतंत्रता सेनानियों के घर जाकर उनका या उनके परिवार का सम्मान किया जाएगा। आगामी 12 अगस्त को ‘आजादी का झरोखा’ कार्यक्रम के दौरान जिला कार्यालय तथा अन्य महत्वपूर्ण स्थानों पर आजादी की लड़ाई की फोटो प्रदर्शनी और स्वतंत्रता संग्राम के नायकों के फोटो कट आउट के साथ सेल्फी का कार्यक्रम होगा। 14 अगस्त को ‘झंडा ऊंचा रहे हमारा’ कार्यक्रम के तहत प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा और सोशल मीडिया पर सेल्फी विथ तिरंगा अभियान शुरू किया जाएगा। 15 अगस्त को ध्वजारोहण व प्रभातफेरी निकली जाएगी और सदभाव व भाईचारे का संदेश दिया जाएगा। 16 से 19 अगस्त तक आजादी मेरा अभियान प्रतियोगिता का प्रचार और रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.राजीव गांधी की जयंती पर आजादी मेरा अभियान की ऑनलाइन सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता कराई जाएगी।

इस दौरान हेमंत चाहर, दीपक शर्मा, बिलाल अहमद, सत्येंद्र दीक्षित, रवि चौहान आदि लोग उपस्थित रहे।

Related Articles