Home » केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी की बर्खास्तगी की मांग को लेकर कांग्रेस ने दिया धरना

by admin
Congress staged a protest demanding the dismissal of Union Minister of State for Home Ajay Mishra Teni

Agra. आगरा जिला व शहर कांग्रेस के संयुक्त नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने लखीमपुर खीरी कांड के दोषी आशीष मिश्रा के पिता केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को तत्काल मंत्रिमंडल से बर्खास्त किए जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया। कांग्रेस कार्यकर्ता एमजी रोड पर जुलूस निकालते हुए नारेबाजी करते हुए जिला मुख्यालय पहुंचे और वहीं पर धरना शुरू कर दिया। इसके बाद कांग्रेसियों ने राष्ट्रपति महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपकर केंद्रीय राज्य मंत्री आशीष मिश्रा टेनी को मंत्रिमंडल से हटाए जाने की मांग की।

जिला अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह मीनू ने कहा कि केंद्र और प्रदेश में पूरी तरह से भाजपा ने गुंडा राज्य कायम किया हुआ है। खुलेआम हत्याएं, लूट, डकैती, बलात्कार जैसे अपराध भाजपा के संरक्षण में घटित हो रहे हैं और सरकार में बैठे लोग उन्हें बचा रहे हैं, जोकि बहुत ही चिंता जनक है। राघवेंद्र सिंह मीनू ने कहा कि कांग्रेस ही एकमात्र पार्टी है जो कि भाजपा की सरकारों व नेताओं द्वारा किए जा रहे अत्यचारों के विरुद्ध सड़कों पर उतर कर संघर्ष कर रही है।

शहर अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने कहा कि कितने शर्म की बात है कि देश का गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी अपने अपराधी पुत्र को बचाने के लिए अन्त तक लखीमपुर खीरी कांड को घटना को हादसा बताता रहा, जबकि एस आई टी द्वारा न्यायालय में जो जांच रिपोर्ट पेश की गई है, उसमें बढ़े ही स्पष्ट शब्दों में कहा गया है कि ये हत्याकांड हादसा नहीं था, बल्कि सोची समझी साजिश व षडयंत्र रच कर निर्दोष किसानों की हत्या की गई है। देवेंद्र सिंह चिल्लू ने कहा कि ‘उन्नाव, बुलंदशहर, हाथरस, आगरा में घटित अपराधों पर भी केन्द्र व प्रदेश की भाजपा सरकार ने अपराधियों को ही बचाने की पुरजोर कोशिश की थी, और दोषी अपराधियों को पूरा संरक्षण दिया हुआ था, लेकिन प्रियंका गांधी जी के द्वारा सड़कों पर उतर कर जो संघर्ष कांग्रेस पार्टी ने किया, उसके कारण मोदी योगी सरकार को कार्यवाही करने के लिए विवश होना पड़ा।’

राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन में कांग्रेस ने मांग की है कि अजय मिश्रा टेनी को तत्काल गृह राज्य मंत्री के पद से बर्खास्त करें, क्योंकि वह अपने अपराधी पुत्र को खुला संरक्षण दे रहे हैं। इसके अलावा लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ पत्रकारों के साथ अजय मिश्रा ने जो बदसलूकी की है उसके लिए मोदी व गृह मंत्री अमित शाह सार्वजनिक रूप से खेद प्रकट करते हुए माफी मांगे।

पूर्व जिला अध्यक्ष दुष्यंत शर्मा ने भी प्रदर्शन के दौरान अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। उनका कहना था कि दूसरों पर आरोप लगाने वाले आज खुद ही अपनी पार्टी से अजय मिश्रा को बर्खास्त नहीं कर रहे हैं जबकि उनका बेटा किसानों की मौत के लिए जिम्मेदार है। अपनी गाड़ी से किसानों को उन्होंने कुचला और उनकी हत्या कर दी। इस घटना के बावजूद अजय मिश्रा को अपने मंत्रिमंडल में शामिल किया।

धरना प्रदर्शन में पश्चिमी उप्र कांग्रेस व्यापार प्रकोष्ठ के चेयरमैन विनोद बंसल, कांग्रेस के पार्षद शिरोमणि सिंह, डा. मधुरिमा शर्मा, जलालउद्दीन एडवोकेट, ओम प्रकाश सिकरवार, राम दत्त दिवाकर, मुन्ना मिश्रा, अशोक शर्मा, अश्वनी जैन, नरेन्द्र शर्मा, लक्ष्मीनारायण सिंह, आमिर आलू वाले, नंदलाल भारती, प्रदीप जैन, हबीब कुरैशी, अरविंद दोनेरिया, राघवेंद्र उपाध्याय, माया माहौर, रमेश पहलवान, संजय शर्मा, रत्ना शर्मा, कृष्णा तिवारी, रीता सिंह, गीता सिंह, रेखा रानी, रघुराज सिंह पाल, पुरषोत्तम धाकड़, आई डी श्रीवास्तव आदि शामिल रहे।

Related Articles