Home » दरिंदगी की शिकार मासूम के परिवार से मिली कांग्रेस जिला अध्यक्ष, कहा – गूंगी बहरी सरकार को जगाने की ज़रूरत

दरिंदगी की शिकार मासूम के परिवार से मिली कांग्रेस जिला अध्यक्ष, कहा – गूंगी बहरी सरकार को जगाने की ज़रूरत

by admin

आगरा। जैतपुर ब्लॉक के ग्राम मुकुंदपुरा गढ़वार में 5 साल की बच्ची के साथ हुई दरिंदगी मामले में उचित कार्यवाही न होने और पीड़ित परिवार को मुकदमा वापसी की मिल रही धमकियों को लेकर भी कांग्रेस जिला अध्यक्ष ने अपनी तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उन्होंने सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जिस सरकार ने बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा दिया उसी सरकार में बेटियां दरिंदगी का शिकार बन रही है। इस गूंगी बहरी सरकार को बेटियों की आवाज सुनाने के लिए धमाके की जरूरत है।

बुधवार को कांग्रेस जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने ग्राम मुकुंदपुरा गढ़वार में पीड़ित परिवार से मुलाकात की और सारी घटना की जानकारी ली। मासूम को देखकर जिला अध्यक्ष कांग्रेस ने ऐसे दरिंदे को फांसी की सजा दिये जाने की मांग की। जिला अध्यक्ष मनोज दीक्षित ने बताया कि पीड़ित परिवार के मुखिया का कहना है कि इस घटना के बाद से दबंगों द्वारा रिपोर्ट वापस लेने की धमकी दी जा रही है कि तहरीर वापस नहीं ली तो तुझे और तेरे परिवार को जान से मार देंगे।

जिला अध्यक्ष का कहना है कि भाजपा सरकार का बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ का नारा विफल हो गया है। इसी सप्ताह में अभी तक बाह विधानसभा में ही चार घटनाएं हो चुके हैं लेकिन शासन और योगी महाराज की अभी तक आंखें नहीं खुली है। मनोज दीक्षित ने कहा कि इस गूंगी बहरी सरकार का ध्यान ऐसी घटनाओं पर जा सके इसलिए जरूरत है कि बेटियों को बचाने के लिए सरकार के खिलाफ आंदोलन किया जाए।

Related Articles