Home » कांग्रेस ने वाल्मीकि समाज से प्रत्याशी किया तय, छावनी विधानसभा सीट से हो सकती है घोषणा

कांग्रेस ने वाल्मीकि समाज से प्रत्याशी किया तय, छावनी विधानसभा सीट से हो सकती है घोषणा

by admin
Congress decided candidate from Valmiki Samaj, can be announced from Cantonment assembly seat

Agra. आगरा में कांग्रेस की छावनी की सीट पर प्रत्याशी लगभग तय हो गया है। इस सीट पर कांग्रेस अपना प्रत्याशी खुद नहीं उतारेगी बल्कि वाल्मीकि समाज इस सीट से अपना प्रत्याशी लड़ाएगा। वह भी कांग्रेस का उम्मीदवार बनाकर। वाल्मीकि समाज और कांग्रेस पार्टी की ओर से भले ही इस सीट पर तय हो चुके उम्मीदवार का नाम भले ही न खोला हो लेकिन चर्चाओं का बाजार तेजी के साथ गर्म है और कांग्रेस आगरा में सबसे पहले इस सीट के उम्मीदवार की घोषणा कर सकती है।

प्रियंका गांधी ने वाल्मीकि समाज से मांगा था प्रत्याशी

पिछले दिनों कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने सुभाष पार्क स्थित वाल्मीकि वाटिका में वाल्मीकि समाज के प्रबुद्ध जनों व समाज के पदाधिकारियों से मुलाकात की थी। इस दौरान उन्होंने वाल्मीकि समाज पर हो रहे शोषण को रोकने के लिए वाल्मीकि समाज से अपना एक अच्छा उम्मीदवार देने की घोषणा की थी जिसे कांग्रेस खुद अपना प्रत्याशी बनाकर चुनाव लड़ाएगी। इसके बाद ही वाल्मीकि समाज के चौधरी, सरपंचों और समाज के प्रतिनिधियों ने बैठकों का दौर शुरू कर प्रत्याशी की खोज शुरू कर दी थी। यह खोज वाल्मीकि समाज के उस युवक पर जाकर खत्म हुई जो नगर निगम से जुड़ा रहा है।

ननि से जुड़ा है यह प्रत्याशी

वाल्मीकि समाज ने अपना प्रत्याशी लगभग पूरी तरह से तय कर दिया है। सिर्फ नाम की घोषणा होना बाकी है। वाल्मीकि समाज की ओर से छावनी विधानसभा सीट पर लड़ने वाला यह प्रत्याशी और उम्मीदवार नगर निगम से जुड़ा रहा है। यह नगर निगम में कर्मचारियों की नेतागिरी भी कर चुके हैं, अब समाज इस युवक को विधानसभा चुनाव लड़ाना चाहता है।

कांग्रेस के ही एक बड़े नेता का समर्थन

सूत्रों की कांग्रेस के एक बड़े नेता का पूरा समर्थन मिलने के बाद ही वाल्मीकि समाज के लोगों ने इस नाम पर अपनी सहमति जताई है। सूत्रों की माने तो वह नेता भी विधानसभा चुनाव लड़ने के इच्छुक है और एक सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं। माना जा रहा है कि छावनी सीट से वाल्मीकि समाज को आगे करके उन्होंने अपनी सीट सुरक्षित कर ली है।

दौड़ में सबसे आगे थे शहर अध्यक्ष

सूत्रों की माने तो छावनी विधानसभा सीट पर संभावित प्रत्याशियों की दौड़ में सबसे मजबूत और दमदार नाम कांग्रेस शहर अध्यक्ष देवेंद्र सिंह चिल्लू का बताया जा रहा था। उनका इस सीट से चुनाव लड़ना भी तय हो गया था लेकिन कांग्रेस महासचिव की वाल्मीकि समाज के साथ हुई बैठक के बाद अब उनका इस सीट से लड़ना संचय में चला गया है। अगर वाल्मीकि समाज ने अपना प्रत्याशी उतारा तो सुरक्षित सीट होने के कारण छावनी या फिर आगरा ग्रामीण दी जाएगी लेकिन आगरा ग्रामीण पर पहले से ही एक मजबूत नाम है। इसीलिए छावनी विधानसभा सीट से वाल्मीकि समाज अपने प्रत्याशी को चुनावी मैदान में उतारेगा।

Related Articles