Home » आगरा उपचुनाव में मतदान शुरू, मतदान स्थलों पर कहीं उत्साह तो कहीं वीरानगी

आगरा उपचुनाव में मतदान शुरू, मतदान स्थलों पर कहीं उत्साह तो कहीं वीरानगी

by pawan sharma

आगरा। लोकसभा चुनाव के आखरी चरण के साथ ही आगरा उत्तर विधानसभा पर उपचुनाव हो रहा है। सुबह साथ बजे से ही इस सीट पर मतदान शुरू हो गया। इस विधानसभा सीट के कई बूथों पर मतदाता सुबह से ही अपने मत का प्रयोग करने के लिए भारी संख्या में बूथ स्थल पहुँचे तो कहीं पर वोटरों में नीरसता देखने को मिली। उप चुनाव में 438 बूथों पर मतदान हो रहा है और 12 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है जिनके भाग्य का फैसला आज मतदाता ईवीएम मशीन में कैद कर देंगे।

ये हैं उपचुनाव के सभी प्रत्यशी

1 पुरुषोत्तम खंडेलवाल भाजपा, 2 रणवीर शर्मा कांग्रेस, 3 सूरज शर्मा गठबंधन, 4 लक्ष्मी स्वरूप मित्तल समान अधिकारी पार्टी, 5 राशिद अली चौधरी वंचित इंसाफ पार्टी, 6 रोहित आदर्श समाज पार्टी, 7 दिलीप कुमार बघेल प्रसपा, 8.अनिल कुमार कुशवाह निर्दलीय, 9 इदरीश अली निर्दलीय, 10.धर्मेंद्र कुमार शर्मा निर्दलीय, 11 मंजू शर्मा निर्दलीय
12 डॉ. रामबृज यादव निर्दलीय

दो दशकों से इस सीट पर जगन प्रसाद गर्ग भाजपा से विधायक रहे और इस सीट को भाजपा की सीट भी कहा जाता है लेकिन विधायक जगन प्रसाद गर्ग की 10 अप्रैल, 2019 को निधन हो गया जिसके बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है।

इस उप चुनाव में लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा था। अपने मत का प्रयोग करने के लिए युवा के साथ बुजुर्ग भी पहुँच रहे थे। इतना ही नही जो लोग। विकलांग थे वो व्हील चेयर के माध्यम से अपना वोट डालने के लिए पहुँचे। मतदाताओं का कहना था कि यह लोकतंत्र का पर्व है। हर व्यक्ति को देश हित, प्रदेश हित और शहर हित मे हर चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए। उत्तरी विधान सभा सीट पर उप चुनाव है तो उसमें भी अपना कर्तव्य निभाया जा रहा है।

उप चिनाव को शांति से सम्पन्न कराने के लिए जिला व पुलिस प्रशासन ने ख़ास इंतजाम कर रखे थे। हर बूथ पर पुलिस और अर्धसैनिक बल था तो क्षेत्रीय पुलिस और आलाधिकारी भी बूथ स्थल का निरीक्षण कर रहे थे।

Related Articles

Leave a Comment