Home » बाल योगी को नज़रबंद किये जाने पर कांग्रेस ने की निंदा, टोरंट के खिलाफ मजबूती से लड़ने का किया एलान

बाल योगी को नज़रबंद किये जाने पर कांग्रेस ने की निंदा, टोरंट के खिलाफ मजबूती से लड़ने का किया एलान

by admin

आगरा। कोरोना काल के दौरान टोरंट के विद्युत बिल माफी की मांग को लेकर आंदोलित बाल योगी को गिरफ्तारी किये जाने को लेकर कांग्रेस ने जिला प्रशासन की कड़ी निंदा की है। शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार चिल्लू ने तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि टोरंट के खिलाफ इस लड़ाई को मजबूती के साथ लड़ा जाएगा।

कांग्रेस शहर अध्यक्ष ने कहा कि शासन प्रशासन को जनता की चिंता नहीं है, बल्कि बिजली बिल के नाम पर जनता को लूटने वाली टोरंट पॉवर की मदद की जा रही है। कांग्रेस ने टोरंट पॉवर के विरूद्ध लॉकडाउन में 3 माह के बिजली बिल माफ करने के लिए घंटा घड़ियाल बजाकर आंदोलन शुरू किया था व सड़कों पर उतर कर धरना प्रदर्शन किया था, लेकिन कोरोना जैसी महामारी के भयंकर रूप को देखकर टोरंट के विरूद्ध केवल आंदोलन को स्थगित किया है, कोरोना के बाद टोरंट पॉवर के विरूद्ध सड़कों पर उतर कर आर पार की लड़ाई कांग्रेस लड़ेगी।

कांग्रेस जनों ने कहा है कि जिस प्रकार से टोरंट पॉवर ने लॉक डाउन में जनता को लूटने के लिए लगभग हर उपभोक्ता को 3 माह का इकट्ठा बिल 500 यूनिट का 7 रुपए प्रति यूनिट का भेजा है, वह जनता के साथ खुली लूट है, और अब गरीब जनता को रोजाना मोबाइल पर मैसेज भेज कर कनेक्शन काटने की धमकी दे रहे हैं, कांग्रेस जन इसको बर्दाश्त नहीं करेंगे।

Related Articles