Home » उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता मामले को लेकर कांग्रेसियो ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन, आरोपी विधायक की सदस्यता समाप्त कर फांसी की सजा देने की उठाई मांग

उन्नाव दुष्कर्म पीड़िता मामले को लेकर कांग्रेसियो ने राष्ट्रपति के नाम दिया ज्ञापन, आरोपी विधायक की सदस्यता समाप्त कर फांसी की सजा देने की उठाई मांग

by admin

उन्नाव रेप कांड की पीड़िता को इंसाफ दिलाने के लिए कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भी सड़को पर नजर आ रहे है। हाल ही में रेप पीड़िता के साथ हुए सड़क हादसे को लेकर कंग्रेसियो में खासा आक्रोश व्याप्त है। रेप पीड़िता को इंसाफ मिले और आरोपी विधायक व उसके समर्थको पर भी कठोर कार्यवाही हो इसी मांग लो लेकर आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के बैनरतले कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय पर प्रदर्शन किया और जिला अधिकारी एनजी रवि कुमार को महामहिम के नाम ज्ञापन सौंपा और इस मामले में उचित कार्यवाही की मांग उठाई। जिलाधिकारी एनजी रवि कुमार ने इस ज्ञापन को महामहीम तक पहुँचाने का पूरा अस्वासन कंग्रेसियो को दिया।

ज्ञापन देने के बाद मीडिया से रूबरू होते हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं का कहना था कि प्रदेश में जंगल राज चल रहा है इसलिए तो एक रेप पीड़िता को अभी इंसाफ नही मिल पाया है और अब तो पीड़ित को सड़क दुर्घटना में मारने की कोशिश की जा रही है। कोंग्रेसियो में ज्ञापन के माध्यम से महामहिम राष्ट्र्पति से कुछ मांगे की है जो इस प्रकार है।

1:- विधायक कुलदीप सेंगर की विधानसभा सदस्यता खत्म की जाए।
2:- इस केश को फास्ट ट्रैक कोर्ट के चलाया जाए जिससे इस मामले की जल्द सुनवाई हो।
3:- आरोपी विधायक को फांसी की सजा मिले।

आल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य अमित सिंह का कहना है कि बेटी पढ़ाओ बेटी बढ़ाओ का नारा देने वाली सरकार का एक विधायक बालिका से रेप के आरोप में जेल में है लेकिन भाजपा ने उसे अभी तक पार्टी से नही निकाला है और कोई उसकी सदस्यता रद्द करने की बात नही करता इसी से भाजपा का दोहरा चेहरा सामने आ जाता है। अगर रेप पीड़िता को इंसाफ नही मिला तो कांग्रेस उसे इंसाफ दिलाने के लिए हर संभव कदम उठाएगी।

Related Articles

Leave a Comment