Agra. थाना ताजगंज क्षेत्र के चमरौली निवासी बबली ने कोर्ट में नगर आयुक्त, राजस्व निरीक्षक बबली यादव, एसएफआई राघवेंद्र,संपत्ति प्रभारी अशोक प्रिया गौतम, क्षेत्रीय लेखपाल व अन्य कर्मचारियों के खिलाफ प्रार्थना पत्र दिया है।
पीड़ित ने इन सभी पर मारपीट छेड़छाड़, तोड़फोड़ व धन हड़पने के आरोप लगाए गए हैं। पीड़ित की थाने पर सुनवाई न होने पर उसने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
पीड़ित थाना ताजगंज के चमरौली गांव का रहने वाला है। मामला जमीन के पट्टे से जुड़ा हुआ हैं। जानकारी के मुताबिक पट्टे की जमीन को लेकर कुछ दिन पहले विवाद हुआ था। इस संबंध में पीड़ित की शिकायत पर कोई सुनवाई नहीं हुई तो पीड़ित ने इस मामले में कोर्ट ने प्रार्थना पत्र दिया।
इस प्रार्थना पत्र के आधार पर न्यायलय ने थाने से आख्या मांगते हुए सुनवाई के लिए आगामी 22 मई तय कर दी है मामला जमीन के पट्टे से जुड़ा हुआ है।