Home » फ़रियादी पहुंचे लेकर शिकायत, मैडम ने पढ़ाया संस्कार का पाठ

फ़रियादी पहुंचे लेकर शिकायत, मैडम ने पढ़ाया संस्कार का पाठ

by pawan sharma

आगरा। बुधवार को राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी ताजनगरी आगरा आई हुई थीं। ताजनगरी आगरा पहुँची राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी जनसुनवाई  के लिए आगरा के सर्किट हाउस पहुँची।

सर्किट हाउस में मौजूद राज्य महिला आयोग की सदस्या  सुमन चतुर्वेदी के साथ इंस्पेक्टर महिला थाना और सीओ ताज  सुरक्षा प्रभात कुमार भी मौजूद थे।

पुलिस की मौजूदगी में राज्य महिला आयोग की सदस्या  सुमन चतुर्वेदी ने फरियादियों से बातचीत की। सबसे पहले एक मुस्लिम फरियादी ने अपनी पीड़ा बताई और पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठा दिया। इसके बाद अगला नंबर एक और फरियादी का था। दूसरे नंबर के फरियादी ने भी पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवालिया निशान उठाया।

राज्य महिला आयोग की सदस्या के सामने पीड़ित महिलाओं ने साफ कहा कि ताजनगरी आगरा की पुलिस से उन्हें न्याय नहीं मिल रहा है। कहीं मुकदमें नहीं लिखे जा रहे हैं तो कहीं आरोपियों पर कार्यवाही नहीं हो रही है। इसके बाद राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी ने मीडिया से बातचीत की ।

मीडिया से बात के दौरान राज्य महिला आयोग की सदस्या सुमन चतुर्वेदी ने हालांकि यह तो माना कि सिर्फ आगरा में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं लेकिन सुमन चतुर्वेदी पुलिस कार्यप्रणाली में सुधार के बजाय संस्कारों पर बात करती रहीं। उन्होंने बेटी के परिवार वालों को संस्कार देने की बात कही।

मीडिया की तरफ से बार-बार योगी सरकार की कार्यशैली और पुलिस कार्यप्रणाली पर उड़ते सवालों की बौछार की गई लेकिन सुमन चतुर्वेदी योगी और मोदी सरकार के गुणगान करते हुए सिर्फ संस्कारों पर ही अटक गई। उनका कहना था कि समाज में आजकल जो भी गलत हो रहा है उसमें कहीं ना कहीं हमारे परिवार में दिए जाने वाले संस्कारों में कमी है

हालांकि परिवारों में दिए जाने वाले संस्कारों पर जोर देना अच्छी बात है। सर्किट हाउस में जन सुनवाई के दौरान शासन और प्रशासन की कार्यप्रणाली में जो कमियां आ रही हैं उनको दूर करने के लिए समाधान खोजना चाहिए था लेकिन इसके बजाय सुमन चतुर्वेदी बेटी, परिवार और संस्कार की बातों से आगे नहीं बढ़ पाई।

अंत में उन्होंने यही कह कर अपनी बात को समाप्त किया कि योगी और मोदी सरकार बेटी व महिलाओं को बढ़ावा देने के लिए उनके सम्मान के लिए कई कार्य कर रही है।

Related Articles

Leave a Comment