Home » सीएम योगी का आगरा दौरा हुआ निरस्त, व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने में जुटा जिला प्रशासन

सीएम योगी का आगरा दौरा हुआ निरस्त, व्यवस्थाओं को और दुरुस्त करने में जुटा जिला प्रशासन

by admin

आगरा। कोरोना वायरस से निपटने के लिए आगरा जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग की ओर से जो व्यवस्थाएं की गई थी, उन व्यवस्थाओं का निरीक्षण करने के लिए सूबे के मुखिया आगरा आ रहे थे लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का आगरा दौरा निरस्त हो गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आगरा दौरे के कैंसिल होने की जानकारी जिलाधिकारी पीएन सिंह ने दी। जिला अधिकारी पीएन सिंह ने बताया कि बताया कि मुख्यमंत्री गाजियाबाद से सीधे लखनऊ जाएंगे, आगरा नहीं आएंगे।

लॉक डाउन के बीच कोरोना वायरस को लेकर प्रदेश के कुछ जिलों को हाई अलर्ट पर रखा गया है जिसमें आगरा भी शामिल है। ऐसे जिलों की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार मॉनीटरिंग भी कर रहे हैं। इन जिलों में शामिल आगरा में कोरोना से निपटने की चल रही कवायदों की समीक्षा करने के लिए सीएम योगी आदित्यनाथ का आगरा आगमन था। उनके आगरा आगमन को लेकर सोमवार शाम प्रशासन को उनका मिनट-टू-मिनट कार्यक्रम का विवरण मिला था।

जिला प्रशासन लगातार कोरोना से निपटने की सभी व्यवस्थाओं को दुरूस्त करने के साथ-साथ लॉक डाउन को भी सफल बनाने की जुगत में लगा हुआ था लेकिन मंगलवार को अचानक मुख्यमंत्री के कार्यक्रम निरस्त होने की सूचना आ गई। योगी आदित्यनाथ के आगरा आगमन के कार्यक्रम निरस्त होने के बाद आरा के प्रशासन को भी थोड़ी सी राहत मिल गई है। आगरा का जिला प्रशासन अब सभी व्यवस्थाओं को और ज्यादा दुरुस्त व बेहतर बताने में जुट गया है।

Related Articles