आगरा। आगरा में कोरोना पॉजिटिव के लगातार बढ़ते मामले के बाद योगी सरकार की अब आगरा जिला प्रशासन पर टेढ़ी नजर हो हो गई है। यही वजह है कि एस एन के एक चिकित्सक के खिलाफ जांच बैठाने के थोड़ी देर बाद ही लापरवाही बरतने पर दूसरे चिकित्सक को निलंबित कर दिया है।
सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेश पर प्रमुख सचिव डॉ रजनीश दुबे ने आदेश जारी करते हुए आगरा एसएन मेडिकल कॉलेज में मेडिसिन विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ पीके माहेश्वरी को निलंबित कर दिया है। बताया जाता है कि डॉ पीके माहेश्वरी को एक होटल में क्वॉरेंटाइन किया गया था लेकिन उन्होंने क्वॉरेंटाइन नियमों का ठीक से पालन नहीं किया था। एसएन प्रिंसिपल के आदेश के बावजूद डॉ माहेश्वरी ने दो बार क्वॉरेंटाइन नियम को तोड़ा जिसके बाद उन पर निलंबित की कार्रवाई की गई है। प्रमुख सचिव ने निलंबन के आदेश जारी करते हुए उन्हें डीजीएमई कार्यालय से अटैच किया है। एसएन के प्राचार्य डॉ जी के अनेजा ने उनकी जगह डॉ टी पी सिंह को मेडिसिन विभाग का अध्यक्ष बनाया है।