मथुरा। सोमवार को मथुरा लोकसभा प्रत्याशी हेमा मालिनी के समर्थन में सेठ बीएन पौद्दार इंटर कॉलेज के मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला। उन्होंने जनता को संबोधित करते हुए साफ कहा कि तबाही का नाम कांग्रेस है जो आतंकवादियों की सरपरस्त है। उनको बिरयानी खिलाती है, लेकिन भाजपा की मोदी सरकार उनको गोलियां खिलाती है। सपा, बसपा, रालोद और कांग्रेस को चोर चोर मौसेरे भाई कहा तो मोदी है ताे सब मुमकिन है। मोदी सरकार ने सर्जीकल स्ट्राइक करके पाकिस्तान में बैठे आतंकियों का सफाया किया।
मुख्यमंत्री ने कहा कि बालाकोट में घुस कर आतंकियो को मार गिराया। पुलवामा कांड के आतंकियों को भी 72 घंटे में उनके घर मे घुसकर जवाब दिया। कांग्रेस के शासन काल में जम्मू कश्मीर में सेना पर पत्थर फेंके जाते थे। पीएम मोदी ने पत्थरबाजों को रोका और पथरबाजों को बढ़ावा देने वाले अलगाववादियों की सुरक्षा वापस लेकर उनके खिलाफ कार्रवाई शुरू की। यह कार्य सिर्फ मोदी जी के कार्यकाल में ही मुमकिन हुआ है। मुख्यमंत्री ने मंच से कहा कि कांग्रेस, सपा, बसपा आज सभी मोदी के खिलाफ एक जुट हो गए हैं। लोकदल भी इनके साथ मिल गया है।
योगी ने रालोद को आड़े हाथ लेते हुए कहा कि जब सपा मुजफ्फर नगर में निर्दोष लोगों को मरवा रही थी, तब रालोद चुप क्यों थी। गन्ना किसानों को लेकर मायावती पर सीधा प्रहार किया और कहा कि उनको गन्ना किसानों पर बोलने का कोई हक नहीं है। मायावती ने अपने शासन काल में 21 चीनी मिलों को बेच दिया। जब उनको बेचा गया, तब वहां का किसान मजदूर और नौजवान तबाह हो गया। हमने 57 हजार 800 करोड़ रुपये का भुगतान 2011 से 2018 तक किया। योगी ने कहा कि जब यूपी में उन्होंने सत्ता संभाली ताे सबसे पहले कर्जा माफ किया। अवैध बूचड खाने बंद कराए। बहन बेटियों की सुरक्षा के लिए कदम उठाया। कुछ अपराधी आज जेल में तो कुछ रामनाम सत्य की यात्रा पर चले गए। यह कार्य भाजपा सरकार ही कर सकती है।
बृज के विकास को लेकर भी योगी ने सपा और बसपा की सरकार को घेरा और कहा कि जवाहरबाग कांड सपा सरकार में हुआ। विकास के लिए उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद का गठन किया। बृज को उसके प्राचीन स्वरूप में लाने के लिए वृंदावन, गोकुल, नंदगांव, बलदेव और बरसाना को तीर्थ स्थल घोषित किया। आयुष्मान भारत, सौभाग्य योजना, उज्ज्वला का भी जिक्र करते हुए करोड़ों युवाओं का रोजगार देने का भी दावा किया। कहा कि मोदी गरीब, मजदूर, व्यापारी, नौजवान का दर्द जानते हैं और उनके लिए जो किया, वह दूसरी कोई सरकार ने आज तक नहीं किया।
प्रत्याशी और मौजूदा सांसद हेमामालिनी को लेकर उन्होंने कहा कि वह 250 बार मथुरा आई, लेकिन सोनिया गांधी और राहुल गांधी के सांसद होने के कार्यकाल को गिना जाए तो वह पचास बार भी रायबरेली और अमेठी नहीं गए हैं। योगी प्रयागराज में लगे कुंभ और वारणासी में कराए गए। विकास कार्यों के साथ साथ प्रवासी भारतीय सम्मेलन का जिक्र करना भी नहीं भूले। अंत में उन्होंने सभा में सांसद हेमामालिनी को जिताने की अपील करते हुए कहा कि सपा, बसपा, रालोद के गठबंधन को सिरे से खरिज कर मोदी को देश का प्रधानमंत्री बनाए।