यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Chief Minister of UP) ने भगवान भोले के भक्तों के लिए बड़ा ऐलान किया है। दरअसल उन्होंने सावन माह में 25 जुलाई से कांवड़ यात्रा (Kanvad Yatra) निकालने की मंजूरी दे दी है। बता दें मुख्यमंत्री (CM Yogi) ने अफसरों को निर्देश भी दिए हैं कि वे पड़ोसी राज्यों, बिहार और उत्तराखंड सरकार (Uttarakhand government) से बात करके जल्द से जल्द गाइडलाइन (covid guideline) जारी करें।
सीएम योगी ने शिव भक्तों के लिए विशेष इंतजाम करने के आदेश भी दिए हैं। गौरतलब है कि हर साल सरकार कांवड़ियों के लिए जगह-जगह खाना – पानी और आराम की व्यवस्थाओं का प्रबंध करवाती है। अलावा इसके कई जिलों में कांवड़ियों के स्वागत को लेकर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा भी की जाती है।
उत्तराखंड में कोरोना के केसेस बढ़ने पर इस साल कांवड़ यात्रा पर रोक लगाने का ऐलान कर दिया गया है। यह प्रतिबंध कोरोना की आगामी तीसरी लहर के मद्देनजर लगाया गया है। बता दें उत्तराखंड के मुख्य सचिव ओमप्रकाश ने यह आदेश जारी किया है क्योंकि पिछली बार कुंभ मेले को लेकर काफी विवाद हुआ था और मामलों में भी इजाफा हुआ था। कई साधु संत कोरोना पॉजिटिव हुए थे। बहरहाल सरकार ने कांवड़ यात्रा पर रोक लगा दी है।
हर साल कावड़ यात्रा के दौरान शिव भक्त उत्तर प्रदेश, बिहार, उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब ,हिमाचल ,दिल्ली, राजस्थान, झारखंड और देश के अन्य हिस्सों से कांवड़ लेकर हरिद्वार पहुंचते हैं और फिर इसके बाद हरिद्वार, काशी, प्रयागराज से कांवड़ भरकर अपने घरों को वापस लौटते हैं। यह कांवड़ यात्रा अधिकांश लोग पैदल करते हैं।