Home » जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को अब नहीं लगाने होंगे नगर निगम के चक्कर

जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने को अब नहीं लगाने होंगे नगर निगम के चक्कर

by pawan sharma

आगरा। मृत्यु एवं जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के लिए अब लोगों को नगर निगम के चक्कर नहीं लगाने होंगे। आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड द्वारा जनपद में जन्म तथा मृत्यु प्रमाणपत्र बनवाये जाने की प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाये जाने के लिए पोर्टल https://swm.agrasmartcityltd.net/citizenportal/ तैयार किया है। इस पोर्टल पर जन्म तिथि के एक साल तथा मृत्यु के एक साल बाद बनवाये जाने वाले प्रमाण पत्रों के लिए आवेदन किया जाएगा।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी आगरा स्मार्ट सिटी लिमिटेड अंकित खंडेलवाल ने बताया कि आवेदन के बाद आवेदनकर्ता को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया जाएगा। आवेदन करते समय आवेदनकार्ता को वार्ड चयन करना होगा जिसके उपरांत संबंधित संबंधित जोनल अधिकारी आवेदन की जांच कराएंगे। जांच के उपरांत आख्या पोर्टल पर अपलोड करनी होगी।

उन्होंने बताया कि यदि समस्त अभिलेख सही होंगे तो नगर निगम अपनी रिपोर्ट लगाकर उपजिलाधिकारी, कलक्ट्रेट आगरा के पोर्टल पर भेज देगा। उपजिलाधिकारी स्तर पर भी जांच के उपरांत कार्यवाही की जाएगी तथा दस दिनों के अंदर उपजिलाधिकारी कार्यालय को प्रमाण पत्र निर्गत करने से सबंधित आदेश पारित करने होंगे। आदेश के पारित होने के बाद एसएमएस आवेदनकर्ता तथा नगर निगम के जोनल अधिकारी के पास आएगा उसके बाद प्रमाणपत्र जारी कर दिया जाएगा।

उन्होंने बताया कि आवेदन आने के उपरांत उस आवेदन को जोनल कार्यालय तथा उपजिलाधिकारी कार्यालय पर कितने दिन लंबित रखा गया साफृटवेयर से इसकी मॉनिटरिंग होगी तथा बिना कारण लंबित रखने पर संबंधित के विरुद्व कार्यवाही की जाएगी। इस पोर्टल की आमजन को नगर निगम तथा उपजिलाधिकारी कार्यालय के अनावश्यक चक्कर नहीं लगाने होंगे। आवेदनकर्ता द्वारा अपने आवेदन का स्टेटस पोर्टल पर चैक किया जा सकेगा।

Related Articles

Leave a Comment