Home » शहर के लिए SSP का एक और सराहनीय कदम

शहर के लिए SSP का एक और सराहनीय कदम

by pawan sharma

आगरा। शहर की तस्वीर और तकदीर बदलने का बीड़ा उठाए हुए जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक ने एक और कदम उठाया है। बुधवार को कलेक्ट्रेट में एसएसपी के ऑफिस में आगरा व्यापार मंडल के सदस्यों ने मुलाकात की। मुलाकात के दौरान पूर्व की घटनाओं के खुलासे और शहर में किए जा रहे कार्यों को लेकर आगरा व्यापार मंडल के सदस्यों ने एसएसपी आगरा का पहले अभिनंदन किया। उसके बाद शहर की छोटी मोटी समस्याओं से जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक से अवगत कराया।

आगरा व्यापार मंडल के सदस्यों ने एसएसपी अमित पाठक को स्कूली छात्राओं के आवागमन के दौरान होने वाली छेड़खानी की घटनाओं से अवगत कराया। शहर के प्रमुख चौराहों पर सीसीटीवी लगाने की बात कही। इसके अलावा चौराहों को अतिक्रमण मुक्त करने और तमाम समस्याओं से अवगत कराते हुए आगरा व्यापार मंडल ने आगरा पुलिस के साथ काम करने की मंशा जाहिर की।

व्यापारियों को मिलेगा स्पेशल पुलिस ऑफिसर का दर्ज़ा-

इस बात पर जिले के पुलिस कप्तान ने आगरा व्यापार मंडल को आश्वस्त किया कि शहर के सौंदर्यीकरण के लिए आगरा पुलिस आगरा व्यापार मंडल की भी मदद लेगी। इसके अलावा जिले के पुलिस कप्तान ने आगरा व्यापार मंडल के सदस्यों को स्पेशल पुलिस ऑफिसर का दर्जा दिए जाने की बात कही। अपने अधीनस्थों को दिशा निर्देश देते हुए एसएसपी अमित पाठक ने कहा कि अगर आगरा व्यापार मंडल के सदस्य किसी भी थाने में अपना आई कार्ड दिखाएंगे। उनके साथ स्पेशल पुलिस ऑफिसर का दर्जा देकर पुलिस उनकी बात को शालीनता से सुनेगी और समस्या का निराकरण किया जाएगा।

एसएसपी अमित पाठक ने आगरा व्यापार मंडल के सदस्यों से अनुरोध किया कि शहर में होने वाली हर एक समस्या अतिक्रमण और अपराध व्यापार मंडल अपनी जिम्मेदारी निभाये और पुलिस को इन समस्याओं से अवगत कराएं।

जिले के पुलिस कप्तान अमित पाठक के सराहनीय कदम से माना जा रहा है कि जल्दी आने वाले दिनों में शहर की तस्वीर और तकदीर बदल जाएगी। साथ ही साथ हाल ही में पुलिस की छवि सुधारने के लिए अमित पाठक ने अवैध वसूली करने वाले एक सिपाही को जेल भेजा है, इसकी सराहना भी सभी जगह हो रही है।

Related Articles

Leave a Comment