Home » बच्चों ने जागरूक रैली निकाल कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

बच्चों ने जागरूक रैली निकाल कोरोना के प्रति लोगों को किया जागरूक

by admin
Children took out an awareness rally and made people aware of Corona

Agra. नए साल के अवसर पर पार्श्वनाथ पंचवटी कॉलोनी के बच्चों की ओर से एक नेक पहल के साथ जन जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली में कॉलोनी के छोटे-छोटे बच्चों ने भाग लिया और पूरी कॉलोनी में भ्रमण किया। हाथों में बैनर लेकर बच्चों ने सभी लोगों से ओमीक्रोन के बढते खतरे और संभावित तीसरी लहर से बचने के लिए कोरोना की गाइडलाइन का पालन करने के प्रति जागरूक बनाया।

कोरोना संक्रमण के नए वेरियंट का खतरा बढ़ रहा है तो वहीं लोग लापरवाही बरते हुए भी दिखाई दे रहे है। बाजारों में लोग बिना मास्क के घूम रहे है। ऐसे में कोरोना का खतरा अधिक बढ़ता चला रहा है। इस दौरान लोगों को कोरोना के प्रति जागरूक बनाने का बीड़ा छोटे छोटे बच्चों ने अपने कंधों पर उठाया। बच्चों ने टोली बनाई और हाथों में बैनर लेकर लोगों को जागरूक करने के लिए निकल पड़े। बच्चों ने सभी लोगों से मास्क पहनने व शारीरिक दूरी का पालन करने की अपील की।

Related Articles