Home » फाइव स्टार होटल में पहुंच गए मलिन बस्ती में रहने वाले बच्चे, जानिए फिर क्या हुआ

फाइव स्टार होटल में पहुंच गए मलिन बस्ती में रहने वाले बच्चे, जानिए फिर क्या हुआ

by admin

आगरा के फाइव स्टार होटल जेपी पैलेस में क्रिसमस लाइट सेरेमनी का लुफ्त उठा रहे ये बच्चे मलिन बस्तियों में रहने वाले हैं। इन बच्चों ने पहले कभी नहीं सोचा होगा कि उन्हें भी कभी फाइव स्टार होटल में जाकर मौज मस्ती और भोजन करने का मौका मिलेगा। आज का दिन इन बच्चों के लिए बेहद ही खास था।

मौका था होटल जेपी पैलेस में क्रिसमस लाइट सेरेमनी का। इस क्रिसमस लाइट सेरेमनी का उद्घाटन मलिन बस्तियों में रहने वाले इन्हीं बच्चों ने किया। क्रिसमस लाइट सेरेमनी का उद्घाटन करते हुए ये पल बच्चों के लिए बेहद यादगार लमहे बन गए। होटल प्रशासन की ओर से बच्चों को क्रिसमस पर्व के उपलक्ष्य में उपहार भेंट किए गए तो बच्चों ने होटल में स्वादिष्ट भोजन कर जमकर लुफ्त उठाया और मौज मस्ती भी की।

बच्चों ने बताया कि होटल जेपी पैलेस में आयोजित क्रिसमस लाइट सेरेमनी में प्रतिभाग कर वह काफी उत्साहित हैं और आज के पल उनकी जिंदगी के बेहतर लमहे हैं क्योंकि आज मुख्य अतिथि के रूप में उन्होंने क्रिसमिस लाइट सेरेमनी का उद्घाटन भी किया।

आरटीआई एक्टिविट्स नरेश पारस ने बताया कि जेपी होटल प्रशासन की ओर से ही उन्हें और इन बच्चों को क्रिसमस लाइट सेरेमनी में आमंत्रित किया गया था और बच्चों ने ही क्रिसमस लाइट सेरेमनी का उद्घाटन किया है। आरटीआई एक्टिविस्ट नरेश पारस ने बताया कि यह वो बच्चे हैं जो मलिन बस्तियों में रहने के साथ बाल श्रम करते थे लेकिन अब यह बच्चे बालश्रम से मुक्त हैं और बेहतर शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं।

इन मलिन बस्तियों के बच्चों को क्रिसमस लाइट सेरेमनी में बुलाए जाने पर आरटीआई एक्टिवेट नरेश पारस ने होटल प्रशासन को धन्यवाद ज्ञापित किया और इस प्रयास की सराहना की।

Related Articles