मथुरा। चाइल्ड लाइन द्वारा 11 से 14 नवम्बर तक चाइल्ड लाइन से दोस्ती सप्ताह मनाया जा रहा है। इस सप्ताह के अंतर्गत बाल दिवस के मौके पर चाइल्ड लाइन मथुरा द्वारा सुरक्षा बंधन कार्यक्रम मानया गया। इस दौरान बच्चो द्वारा उक्त अधिकारी एवं उपस्थित पुलिकर्मी तथा कर्मचारियों को तिलक लगाकर सुरक्षा धागा बांधा गया। चाइल्ड लाइन के सदस्यों द्वारा जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र, पुलिस अधीक्षक (नगर) अशोक कुमार मीणा, क्षेत्राधिकारी (अपराध) व जितेंद्र कुमार चौहान को भी सुरक्षा धागा बांधकर अपनी समस्याओं से भी उन्हें रूबरू कराया।
सुरक्षा धागा बांधने वाले बच्चो ने पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों से साफ कहा कि अगर बच्चे अपनी समस्या लेकर पुलिस अथवा प्रसाशन के पास जाते है तो क्या उनकी बात सुनी जाएगी। तब उक्त अधिकारीगणों द्वारा बच्चो को आश्वस्त किया गया कि वह उनकी बात अवश्य सुनेंगे और अगर उनके द्वारा कोई भी समस्या लायी जाती है तो वो उसका तत्काल निस्तारण करेंगे। पुलिस बच्चो के लिए अच्छी सहायक सिद्ध हो सकती है। अतः बच्चो के साथ पुलिस को सदैव मित्रवत व्यवहार रखेगा।
चाइल्ड लाइन मथुरा के कोऑर्डिनेटर नरेन्द्र परिहार ने बताया कि 11 से 14 अक्टूबर तक दोस्ती सप्ताह का आयोजन किया जाता है। इस आयोजन के दौरान बच्चों को उनके अधिकार के प्रति जागरूक किया जाता है। आज पुलिस के साथ बच्चों की सुरक्षा को लेकर रक्षाबंधन बनाया गया है। बच्चों ने सुरक्षा धागा बांधकर पुलिस कर्मियों व अधिकारियों से अपील की है कि वह पीड़ित बच्चों की मदद अवश्य करें।