Agra. सभी खेलों के साथ क्रिकेट को बढ़ावा देने के लिए लीजेंड्स क्रिकेट लीग की ट्रॉफी को लेकर देश भ्रमण पर निकले लीजेंड्स क्रिकेटर आज वंदे भारत से आगरा पहुंचे थे। आगरा कैंट स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन में आए लीजेंड्स क्रिकेटरों का रेलवे की ओर से जोरदार स्वागत किया गया। साउथ अफ्रीका के जोंटी रोड्स के साथ-साथ इंग्लैंड के मोंटी पनेसर इस यात्रा में शामिल थे। इस दौरान मोंटी पनेंसर पत्रकारों से रूबरू हुए। वर्ल्ड कप को लेकर उनसे प्रतिक्रिया जानी गई तो उनका कहना था कि वर्ल्ड कप में भारत का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा है और इस समय वर्ल्ड कप की प्रबल दावेदार भारत ही नजर आ रही।
लीजेंड्स लीग क्रिकेट का दूसरा संस्करण 18 नवंबर से 9 दिसंबर तक शुरू होगा। यह पांच शहरों रांची, देहरादून, जम्मू, विशाखापटनम और सूरत में आयोजित किया जाएगा। लीजेंड्स लीग क्रिकेट ने भारतीय रेल के साथ मिलकर एक राष्ट्रीय अभियान की घोषणा की है। ज्ञात हो कि लीग की प्रतिष्ठित ट्रॉफी 8 नवंबर से वंदे भारत एक्सप्रेस से यात्रा कर रही है। ट्रॉफी पूरे देश में 17 विभिन्न राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में जाएगी। अपनी तरह का यह अनोखा पहला प्रयास है जिसमें देश के हर हिस्से के क्रिकेट प्रेमियों तक पहुंचने के लिए 15 दिनों का यह अद्वितीय कार्यक्रम बनाया गया है। खेल के दिग्गजों के साथ क्रिकेट प्रेमी देश के सबसे तेज़ ट्रेन नेटवर्क – वंदे भारत एक्सप्रेस के माध्यम से लीजेंड्स लीग क्रिकेट का हिस्सा बनेंगे।
इसी कार्यक्रम के तहत वंदे भारत से ट्रेन से जोंटी रोड्स और मोंटी पेनेसर यात्रा पर निकले हैं। इंग्लैंड के क्रिकेटर मोंटी पनेसर ताजमहल देखने के लिए आगरा कैंट स्टेशन उतर गए। यहां से वह ताजमहल देखने के लिए रवाना हुए।
आगरा रेल मंडल की पीआरओ प्रशस्ति श्रीवास्तव ने बताया कि रेलवे हमेशा से खेलों को बढ़ावा देता रहा है। सभी खेलों को प्रोत्साहन मिले इसीलिए लीजेंड्स क्रिकेटर अब वंदे भारत ट्रेन जो देश की सबसे प्रतिष्ठित ट्रेन है, उससे सफ़र कर रहे हैं।