Home » न्यू दक्षिणी बाईपास पर टोल संचालक की खुलेआम गुंडई, सड़क बंद कर जबरन वसूल रहे हैं टोल

न्यू दक्षिणी बाईपास पर टोल संचालक की खुलेआम गुंडई, सड़क बंद कर जबरन वसूल रहे हैं टोल

by admin

आगरा। न्यू दक्षिणी बाईपास टोल टैक्स पर टोल टैक्स संचालको की गुंडई और दबंगई के खिलाफ जिला प्रशासन आगरा को ग्रामीणों और किसान नेताओं ने ज्ञापन सौंपा है। बताते चलें कि न्यू दक्षिणी बाइपास रोड आगरा पर महुअर के पास टोल टैक्स संचालित है जिसके संचालक द्वारा क्षेत्र के कुछ दबंग व्यक्तियों को धनबल के सहारे अपने साथ लेकर संबंधित विभाग के अधिकारियों की सांठगांठ से रायभा पुल पर उतरने चढ़ने वाले दोनों रास्तों को भारी सीमेंट के पत्थर और लोहे की गाटर लगाकर बंद कर रखा था। यहां से लगभग 20 गांव का आने जाने का रास्ता है। इसके अलावा अछनेरा, किरावली, बिचपुरी आदि की तरफ से आने वाले लोगों के लिए भी यही रास्ता है। लेकिन रोड बंद होने के कारण इन सभी ग्रामवासियों को ना चाहते हुए भी जबरन 5 किलोमीटर आगे से टोल टैक्स कटाकर अपने गंतव्य जाना होता था जिसके कारण ग्रामीणों ने न्यू दक्षिणी बाईपास टोल टैक्स संचालकों के खिलाफ भारी आक्रोश है।

रोड बंद होने की जानकारी करने पर टोल टैक्स संचालक के बाहुबली पुल के नीचे बैठे रहते हैं। ग्रामीणों के साथ आए दिन मारपीट और गुंडागर्दी की घटनाएं करते हैं। जिसकी शिकायत कई बार जिला प्रशासन आगरा और पुलिस के उच्चाधिकारियों से की गई है मगर अभी तक इस मामले में कुछ भी हल नहीं निकल सका है। आक्रोशित ग्रामीणों के साथ में किसान नेताओं ने गुरुवार को जिला प्रशासन आगरा को माननीय राज्यपाल के नाम एक संबोधित ज्ञापन दिया और जिसमें किसान नेताओं ने ऐलान कर दिया कि अगर उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन इस लड़ाई को अंतिम चरणों तक लड़ेगी।

बताते चलें कि यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी तमाम अखबारों और टीवी चैनलों में यह मामला सुर्खियों में रहा है। बावजूद इसके बार बार दक्षिण बाईपास टोल टैक्स पर मौजूद संचालक और गुंडागर्दी पर उतारू है। ऐसे में यह कहा जा सकता है कि जिला प्रशासन जल्द कार्रवाई नहीं की तो भारतीय किसान यूनियन और गुर्गो के साथ टकराव हो सकता है।

Related Articles