Home » चाइना ओपन के पहले दौर में साइना नेहवाल ने दर्ज़ की जीत

चाइना ओपन के पहले दौर में साइना नेहवाल ने दर्ज़ की जीत

by admin

भारत की स्टार महिला शटलर साइना नेहवाल ने चाइना ओपन सुपरसीरीज की धमाकेदार शुरुआत की है। ओलंपिक ब्रोंज मेडलिस्ट नेहवाल ने चाइना ओपन के अपने पहले मुकाबले में अमेरिका की बेवेन झांग को 21-12 और 21-13 से हराकर अगले दौर में प्रवेश किया। अब दूसरे दौर में उनका मुकाबला 5वीं सीड जापान की अकाने यामागुची से होगा।

वहीं मिक्स्ड डबल्स में भारत को निराशा हाथ लगी है। राउंड ऑफ 32 में सात्विकसाईंराज और चिराग शेट्टी की जोड़ी को चेंग लिऊ-नान जहाँग की जोड़ी से 13-21, 13-21 से शिकस्त झेलना पड़ी।

साइना नेहवाल ने शानदार शुरुआत करते हुए जल्द ही 6-2 की बढ़त बनाई और 13 मिनट में पहला सेट 21-12 से अपने नाम किया। इसके बाद दूसरे सेट में भी 27 वर्षीया नेहवाल ने अपना दबदबा कायम रखा और 21-13 से सेट व मैच अपने नाम किया।

वहीं पीवी सिंधु राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में मिली हार के बाद जीत की राह पर लौटना चाहेंगी। सिंधु पहले दौर में जापान की सायाका सातो से भिड़ेंगी, जिन्होंने इस वर्ष इंडोनेशिया ओपन का खिताब जीता था। पहले 2 दौर की बाधा पार करने के बाद उसका सामना जापान की नोजोमी ओकुहारा से हो सकता है, जिसने उन्हें ग्लास्गो वर्ल्ड चैंपियनशिप के फाइनल में हराया था।

Related Articles

Leave a Comment