Home » योगी के सामने चंद्रशेखर ने ठोकी ताल, गोरखपुर से लड़ेंगे चुनाव

योगी के सामने चंद्रशेखर ने ठोकी ताल, गोरखपुर से लड़ेंगे चुनाव

by admin
Chandrashekhar beats Tal in front of Yogi, will contest from Gorakhpur

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सामने चुनाव लड़ने के लिए चंद्रशेखर आजाद ने ताल ठोक दी है। आजाद समाज पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद गोरखपुर शहर विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने गुरुवार को इसकी घोषणा की है। उन्होंने कहा है तो अकेले दम पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे।

कभी मथुरा-कभी अयोध्या से योगी आदित्यनाथ के चुनाव लड़ने की नीद लंबे समय से बन रही थी। भारतीय जनता पार्टी ने योगी आदित्यनाथ को गोरखपुर से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। सीएम योगी के गोरखपुर से चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद आजाद समाजवादी पार्टी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद ने भी गोरखपुर की सदर विधानसभा से चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। प्रेस वार्ता कर उन्होंने यह जानकारी दी है। चंद्रशेखर आजाद ने कहा कि हम अकेले दम पर उत्तर प्रदेश में चुनाव लड़ेंगे और यह लड़ाई परिवर्तन के लिए है।

कम समय में दलितों की आवाज बने चंद्रशेखर

छुटमलपुर के पास स्थित गांव घड़कोली के रहने वाले चंद्रशेखर आजाद ने एलएलबी की पढ़ाई देहरादून से की है। वर्ष 2015 में भीम आर्मी भारत एकता मिशन का गठन किया गया था, जिसके वह संस्थापक हैं। मई 2017 में जब शब्बीरपुर गांव में जातीय हिंसा हुई तो भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने विरोध प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरीं थीं। उसके बाद वह दलितों की आवाज बनते चले गए।

Related Articles