दिल्ली में गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुई हिंसा के बाद पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो चुका है । 26 जनवरी को गृह मंत्री अमित शाह द्वारा आपातकालीन बैठक भी बुलाई गई थी जिसमें पुलिस प्रशासन को सख्त निर्देश दिए गए थे ताकि किसी प्रकार की हिंसा करने की हिम्मत आंदोलनकारी किसान या उनके बीच मौजूद असामाजिक तत्व ना कर सकें।

इसी कड़ी में बुधवार को पुलिस और प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए कई मार्गो को बंद कर दिया है।बता दें मिंट रोड से कनॉट प्लेस जाने वाले मार्ग को बंद कर दिया गया है। साथ ही दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने यह हिदायत भी दी है कि इस मार्ग पर जाने से बचें।अलावा इसके गाजीपुर मंडी एनएच 9 और एनएच 24 को बंद कर दिया गया है ।अगर किसी को दिल्ली से गाजियाबाद जाना है तो वह कड़कड़ी मोड़ , शाहदरा और डीएनडी का प्रयोग करेगा। यह जानकारी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने जारी की है।

दिल्ली पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें कि गणतंत्र दिवस के अवसर पर हुई हिंसा पर 22 एफ आई आर दर्ज की गई है।साथ ही लाल किला मेट्रो स्टेशन का प्रवेश द्वार भी बंद कर दिया गया है।लेकिन इस स्टेशन से बाहर निकलने की अनुमति है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन द्वारा जारी की गई जानकारी के अनुसार अन्य सभी रास्ते खुले हुए और सभी लाइनों पर सामान्य सेवाएं जारी हैं।फिलहाल 26 जनवरी को किसान रैली के दौरान आईटीओ इलाके में हिंसा भड़की थी, जिसके बाद बुधवार को आईटीओ में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

वहीं दिल्ली यूपी बॉर्डर पर भी सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं। हालांकि अभी भी दिल्ली यूपी बॉर्डर पर कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का विरोध प्रदर्शन जारी है।

वहीं सिंघु बॉर्डर पर भी भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अभी हाल में ही जानकारी साझा की है कि लाल किला मेट्रो स्टेशन के प्रवेश और निकास द्वार बंद होने के साथ-साथ जामा मस्जिद मेट्रो स्टेशन के प्रवेश द्वार भी बंद कर दिए गए हैं।