Home » होली की पूर्व बेला पर 38वें मित्र मिलन समारोह का आयोजन, काव्यपाठ-संगीत की बही रसधार

होली की पूर्व बेला पर 38वें मित्र मिलन समारोह का आयोजन, काव्यपाठ-संगीत की बही रसधार

by admin

आगरा। बालूगंज में सर्वोदय चरखामंडल और सर्वोदय मित्र मिलन समारोह 2020 का आयोजन किया गया। 38वें मित्र मिलन समारोह के इस कार्यक्रम में शामिल होने आए लोगों ने अपने विचार भी व्यक्त किए। बताते चलें कि सर्वोदय चरखा मंडल और सत्संग मंडल होली की पूर्व बेला पर पिछले 38 वर्षों से इस तरीके का कार्यक्रम का आयोजन कर रहा है। मित्र मिलन समारोह के पावन अवसर पर प्रवचन, संगीत और काव्य की अनूठी रस धारा बहने को मिली।

38वें मित्र मिलन समारोह का आयोजन रविवार को बालूगंज स्थित लताकुंज में आयोजित किया गया। इस आयोजन की शुरुआत शिरोमणि बंधु स्व. प्रकाश नारायण और स्व. गोपाल नारायण शिरोमणि द्वारा मुनि जी स्वर्गीय बाबूलाल मित्तल की प्रेरणा से सन 1983 में किया गया था। यह कार्यक्रम आपसी सद्भाव, प्रेम, सांस्कृतिक मेल मिलाप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से सहज प्रयास है। 38वें मित्र मिलन समारोह 2020 में शिरकत करने आए लोगों ने एक दूसरे को होली की पूर्व बेला पर शुभकामनाएं भी दी।

ताजनगरी में यह शायद एक ऐसा कार्यक्रम है जो होली की पूर्व बेला पर सभी लोगों को एकजुट होने और गले मिल शिकवे दूर करने के लिए आकर्षित करता है तो वहीं इस कार्यक्रम में सांस्कृतिक कार्यक्रम, काव्यपाठ, मेल मिलाप और संगीत की अनूठी रसधारा भी देखने को मिलती है।

Related Articles