Home » CBSE बोर्ड ने पेश किया मूल्यांकन मानदंड, 31 जुलाई तक आ सकता है 12वीं का रिजल्ट

CBSE बोर्ड ने पेश किया मूल्यांकन मानदंड, 31 जुलाई तक आ सकता है 12वीं का रिजल्ट

by admin
CBSE board introduced evaluation criteria, 12th result may come by July 31

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 17 जून, 2021 को सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) के समक्ष मूल्यांकन का मानदंड प्रस्तुत किया। दरअसल बिना एग्जाम के विद्यार्थियों को नतीजा उपलब्ध कराने के लिए एक फार्मूला सीबीएसई बोर्ड द्वारा तैयार किया गया है। जिसके तहत बोर्ड ने 30: 30: 40 का फॉर्मूला अपनाया है।इस फॉर्मूले के अनुसार 12वीं के रिजल्ट (CBSE 12th Board Result 2021) में छात्रों को 30 फीसदी वेटेज 10वीं के रिजल्ट को, 30 फीसदी वेटेज 11वीं फाइनल के रिजल्ट को और 40 फीसदी वेटेज 12वीं प्री-बोर्ड के रिजल्ट को दिया जाएगा।

CBSE board introduced evaluation criteria, 12th result may come by July 31

वर्ष 2021 में कोरोना की वजह से CBSE ने 10वीं और 12वीं बोर्ड की परीक्षाएं (CBSE 10th, 12th Board Exam 2021) रद्द कर दी थी।वहीं सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने 3 जून को CBSE से 2 हफ्ते के अंदर मूल्यांकन योजना पेश करने के लिए कहा था। सुप्रीम कोर्ट ने उस वक्त कहा था कि मूल्यांकन योजना तय करने के लिए लंबे समय की अनुमति नहीं दी जाएगी।बहरहाल नया सत्र शुरू होते ही कई छात्र विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं।अलावा इसके, कोर्ट ने कहा था कि वह अंकों के मूल्यांकन के लिए वस्तुनिष्ठ मापदंडों से गुजरेगा ताकि आपत्ति होने पर उससे जल्द से जल्द निपटा जा सके। कोर्ट के इस आदेश के बाद सीबीएसई बोर्ड में 4 जून को परिभाषित मानदंड स्थापित करने के लिए एक उच्च स्तरीय समिति का गठन किया था। दाखिले के विषय पर संयम भारद्वाज ने कहा, ” पिछले वर्ष वर्ष भी हालात लगभग इसी प्रकार के थे। एक अंतर यह था कि पिछले वर्ष हम 12वीं की कुछ परीक्षाएं करवा सके थे। एक बहुत अच्छी बात यह है कि वर्तमान स्थिति में सीबीएसई, अन्य बोर्ड यूजीसी, एआईसीटीई व शिक्षा मंत्रालय के सभी विभाग इस विषय में मिलकर साथ चल रहे हैं। हमें नहीं लगता कि किसी भी छात्र को कोई परेशानी होगी। उच्च शिक्षा में जाने के लिए छात्रों के लिए बहुत सुगम प्रक्रिया रहेगी।” 

CBSE board introduced evaluation criteria, 12th result may come by July 31

बता दें सीबीएसई बोर्ड ने कहा था कि पैनल 10 दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेगा लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स का कहना है कि, पैनल ने कुछ दिनों के लिए एक्सटेंशन भी मांगा था और 14 जून को मूल्यांकन मानदंड पर रिपोर्ट जमा नहीं की गई थी। गौरतलब है कि CBSE कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को 1 जून, 2021 को प्रधान मंत्री मोदी द्वारा रद्द कर दिया गया था। वहीं सीबीएसई बोर्ड द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक 12वीं का रिजल्ट 31 जुलाई तक और दसवीं का रिजल्ट 30 जुलाई तक घोषित कर दिया जाएगा।

Related Articles