Home » सावधान : ट्रैफिक रूल्स फॉलो न करने पर आपका यमराज से हो सकता है सामना

सावधान : ट्रैफिक रूल्स फॉलो न करने पर आपका यमराज से हो सकता है सामना

by admin

Agra. अगर आप वाहन चलाते हैं और अक्सर ट्रैफिक नियमों का पालन नहीं करते तो आप सावधान हो जाइए। ट्रैफिक के नियमों को तोड़ने की दौरान आपका सामना यमराज से भी हो सकता है। क्योंकि इस समय यमराज आगरा शहर की सड़कों पर घूम रहे हैं और ट्रैफिक रूल्स को तोड़ने वाले वाहन चालकों को खुद ट्रैफिक का पाठ पढ़ा रहे हैं। यमराज के रूप में सामने आने वाला सचमुच में यमराज नहीं है बल्कि एक कलाकार है जो ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर लोगों को ट्रैफिक रूल समझा रहा है। यमराज खुद आपकों ट्रैफिक का पाठ पढ़ा रहे हैं तो आप खुद समझ जाइए कि ट्रैफिक के रूल्स और नियम का पालन करना कितना जरूरी है। क्योंकि अगर रूल्स तोड़ने के दौरान कोई हादसा हुआ तो हकीकत में आपका सामना असली यमराज से ही होगा।

ट्रैफिक रूल्स के प्रति लोगों को जागरूक बनाने के लिए आगरा ट्रैफिक पुलिस थिएटर आर्टिस्ट का सहारा ले रही है। यह कलाकार चौराहों पर खड़े होकर लोगों से सीट बेल्ट, हेलमेट और ट्रैफिक रूल का पालन करने का पाठ पढ़ा रहे हैं। ऐसा ही नजारा आजकल आगरा के हरी पर्वत चौराहे पर देखने को मिल रहा है। जहां पर यमराज के कॉस्ट्यूम पहनकर सुनील नाम का कलाकार उन लोगों के सामने खड़ा हो जाता जो ट्रैफिक रूल तोड़ते हैं। बाकायदा उनके साथ सेल्फी भी लेता आता है।

कलाकार सुनील को आगरा की एक प्राइवेट बैंक ने हायर किया है और पुलिस के साथ मिलकर ट्रैफिक रूल समझा रहा है। इस कार्य के लिए रंगमंच के कई कलाकार लगे हुए है। यमराज बनकर घूम रहे कलाकार का कहना है कि चौराहे पर रेड लाइट होते ही वह उन वाहन चालकों के पास पहुंच जाते हैं जो हेलमेट नहीं पहने होते या फिर कार चलाते समय सीट बेल्ट नहीं लगाई होते या फिर कोई और नियम तोड़ते हैं। उनके पास पहुंचते ही वह यमराज की तरह आवाज निकालते है और उनसे कहते है कि “अगर आप ट्रैफिक नियम तोड़ेंगे तो शायद आपको पुलिस छोड़ दे या फिर आप पुलिस से बचकर निकल सकते हैं लेकिन यह यमराज के आगे आपका बस नहीं चलेगा, आपको यमराज नही छोड़ेगा। इसके बाद वह वाहन चालकों को प्यार से ट्रैफिक रूल्स के नियमों के बारे में समझाते हैं कि नियम पालन करने से वो कैसे सुरक्षित रहेंगे, उनका परिवार सुरक्षित रहेगा।

ट्रैफिक नियम तोड़ने वाले वाहन चालक को ट्रैफिक नियमों का पाठ पढ़ाने के बाद यह यमराज खुद सेल्फी प्वाइंट पर ले जाकर वाहन चालक के साथ सेल्फी खिंचवा आता है और फिर उन्हें ट्रैफिक नियम का पालन करने के प्रति संकल्प भी दिलाया जाता है।

कलाकार सुनील कहते हैं कि हर साल रोड एक्सीडेंट और उन में हुई मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता चला जा रहा है। सरकार तमाम प्रयास कर रही है कि रोड एक्सीडेंट की घटना में कमी आए लेकिन ऐसा हो नहीं रहा है। क्योंकि इसके लिए हम लोग जिम्मेदार हैं। गैर जिम्मेदारी और ट्रैफिक नियमों को तोड़कर वाहन चलाने की आदत हम लोगों में पड़ गई है। बस यही कारण है कि थोड़ी सी जल्दी और छोटी सी लापरवाही आपकी जान ले लेती है। अगर हम गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट, हेलमेट और जरूरी नियमों का पालन करें तो रोड एक्सीडेंट की घटना पर थोड़ी बहुत ब्रेक लगा सकते हैं।

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों का कहना है कि अक्सर देखने को मिलता है कि आपकी छोटी सी लापरवाही या फिर कहें ट्रैफिक नियमों का पालन ना करना, उनकी अनदेखी करना आपके साथ साथ आपके परिवार को भी भारी पड़ जाती है। रोड एक्सीडेंट में या तो उस शरीर को काफी नुकसान पहुंचता है या फिर उसमें किसी ना किसी की मौत हो जाती है। दोनों ही सूरत में आपके परिवार को क्षति पहुंचती है तो फिर ऐसा काम ही क्यों करना जिससे आपको और आपके परिवार को भारी नुकसान और क्षति उठानी पड़े।

Related Articles

Leave a Comment