Home » मना करने के बावजूद शॉर्ट कट के चक्कर में जान जोख़िम में डाल रहे हैं लोग, देखें वीडियो

मना करने के बावजूद शॉर्ट कट के चक्कर में जान जोख़िम में डाल रहे हैं लोग, देखें वीडियो

by admin
Despite refusing, people are risking their lives for short cuts, watch video

Agra. फोटो या वीडियो में आप जो महिला की तस्वीर देख रहे हैं यह कोई खतरों के खिलाड़ी सीरियल की तस्वीरें नहीं है बल्कि यह नजारा आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज के बंद गेट का है। इस बंद गेट पर चढ़कर महिला दूसरी ओर कूद रही है। मौके पर मौजूद लोग इन्हें आगाह करते रहे पर इन्होंने किसी की नहीं सुनी और जान जोखिम में डाल दूसरी ओर कूद गईं। जिस गेट पर महिला चढ़ी वो लोहे का है उसकी ऊंचाई कम से कम 7-8 फीट है। इसके ऊपरी हिस्से को देखें जो भाले की तरह नुकीला बना है और उस पर चढ़कर यह महिला दूसरी ओर कूद गयी।

महिला के नुकीले वाले गेट पर चढ़कर दूसरी ओर कूदने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी के साथ वायरल हो रहा है। वायरल हो रहा वीडियो एसएन मेडिकल कॉलेज के एक गेट का है। लोग बताते हैं कि एसएन मेडिकल कॉलेज का यह गेट कॉलेज प्रशासन ने बंद करवा दिया है लेकिन लोग हैं कि मानते नहीं है। शॉर्टकट के चक्कर में रोज ऐसे ही सैकड़ों लोग इस गेट के इस पार से उस पार होते रहते हैं और अपनी जान प्रतिदिन जोखिम में डालते है।

आप वीडियो में देख सकते हैं कि जब यह महिला गेट पर चढ़ रही है तो लोगों ने बार-बार आगाह किया कि साड़ी फंस रही है। कूदने से पहले निकाल लो। किसी एक ने आगे बढ़कर गेट के नुकीले शेप में फंसी महिला की साड़ी भी निकाली और महिला उस पार कूद गई। वीडियो में इसके बाद एक आवाज सुनाई पड़ती है कि हां बेटा अब तू चढ़। इसके बाद एक किशोरी इस गेट पर चढ़ती नजर आती है। आवाज के अंदाज से अनुमान होता है कि यह आवाज या तो किशोरी के पिता की है या उसके किसी रिश्तेदार की। यह देखकर आश्चर्य होता है कि घर के लोग ऐसा जोखिम उठाने की सलाह और उत्साह अपने बच्चों को कैसे दे सकते हैं।

एसएन कॉलेज का यह गेट क्यों बंद रखा गया है, इस बारे में प्रिंसिपल डॉ प्रशांत गुप्ता ने बताया कि यह गेट मार्केट की तरफ खुलता है। मार्केट के कुछ लोग अपनी गाड़ियां अंदर खड़ी कर दिया करते थे। इस गेट के खाली हिस्से का इस्तेमाल लोग पब्लिक पार्किंग की तरह करने लगे थे और रात के समय पर कुछ लोग इस गेट से अंदर आकर शराब का सेवन भी किया करते थे। इन स्थितियों के बाद गेट बंद किया गया। इस गेट पर कॉलेज ने एक पोस्टर भी चिपकाया है कि एसएन मेडिकल कॉलेज परिसर में प्रवेश करने के लिए मेन गेट का इस्तेमाल करें, यह गेट बंद है।

अगर आप हमारे न्यूज़ ब्रेकिंग के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना चाहते हैं तो इस लिंक पर क्लिक करें…

https://chat.whatsapp.com/LaErqf25r0FDcVNYJTZMo9

Related Articles