Home » तस्करी के लिए जा रही ‘रेड वाइन-व्हाइट वाइन’ पकड़ी, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

तस्करी के लिए जा रही ‘रेड वाइन-व्हाइट वाइन’ पकड़ी, कीमत जानकर रह जाएंगे हैरान

by admin
Caught 'red wine-white wine' going for smuggling, will be surprised to know the price

आगरा। विधानसभा चुनाव से पहले पुलिस एक्शन में है। थाना अछनेरा पुलिस ने कंटेनर से सप्लाई के लिए जा रही “रेड वाइन-वाइट वाइन” की बड़ी संख्या में पेटियां पकड़ी हैं। बाजार में इनकी कीमत 15 लाख से अधिक बताई जा रही है। एक बोतल की कीमत हजारों में है। कई साल बाद आगरा पुलिस ने इतनी महंगी शराब की बोतलों को पकड़ा है। महंगी शराब चुनाव से पहले पकड़ी है जिससे अनुमान लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए इस्तेमाल में किया जाना था।

एसएसपी आगरा सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि थाना अछनेरा पुलिस ने दक्षिणी बाईपास के पास चेकिंग के दौरान एक कंटेनर को पकड़ा था। कंटेनर के अंदर महंगी शराब (रेड वाइन/वाइट वाइन) की पेटियां छुपाई गई थी। पुलिस ने 49 पेटी पकड़ी हैं, जिनकी बाजार में कीमत लगभग 15 लाख बताई गई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि विधानसभा चुनाव से पहले मतदाताओं को लुभाने के लिए इसका इस्तेमाल होना था। शराब की एक बोतल की कीमत हजारों रुपए में है।

Related Articles