Home » कैश लूटने वाले के पास थी एटीएम की चाबी और पासवर्ड! सीसीटीवी में हुआ कैद

कैश लूटने वाले के पास थी एटीएम की चाबी और पासवर्ड! सीसीटीवी में हुआ कैद

by admin

आगरा। आज तड़के सुबह थाना जगदीशपुरा के आवास विकास में सेक्टर 12 स्थित पदम बिजनेस पार्क में बदमाश द्वारा एटीएम लूट की घटना सामने आई थी। इस घटना की सूचना पर आगरा एसएसपी बबलू कुमार और एसपी सिटी रोहन पी बोत्रे मौके पर पहुंचे। बदमाश की पहचान के लिए आस-पास से सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले गए जिसमें बैंक के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में बदमाश द्वारा एटीएम में की गई लूट की घटना कैद हो गई है। सीसीटीवी की रिकॉर्डिंग में एक बदमाश अपने साथ एटीएम का कैश ट्रे लेकर जाता हुआ दिख रहा है।

हैरत की बात यह है कि शातिर बदमाश ने महज 4 मिनट के अंदर पूरी वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी रेकॉर्डिंग में एक शातिर चुपचाप से आता है दिखाई दे रहा है और घटना को अंजाम देने बाद आसानी से टहलता हुआ एटीएम कैश ट्रे को अपने साथ ले गया। छानबीन में पुलिस को ऐसा कहीं भी नहीं दिखा कि एटीएम को तोड़ने का प्रयास किया गया हो।

एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि इस मामले में छानबीन के बाद यह सामने आया है कि शातिर के पास एटीएम खोलने की चाबी थी, उस चाबी से उसने एटीएम खोलकर अंदर पासवर्ड डालकर लॉक खोला और उसमें से एक कैश ट्रे निकालकर ले गया जिसमें लगभग साढ़े 6 लाख रुपये रखे हुए थे। एसएसपी के मुताबिक इस घटना को अंजाम देने वाला उन व्यक्तियों में शामिल है जिनके पास एटीएम की चाबी और पासवर्ड की जानकारी है। एसएसपी का दावा है कि हम इस मामले की गहनता से जांच कर रहे हैं और जल्द ही इस घटना का खुलासा कर दिया जाएगा।

Related Articles