Home » एटीएम तोड़ कैश लूट का प्रयास, सीसीटीवी से पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी

एटीएम तोड़ कैश लूट का प्रयास, सीसीटीवी से पुलिस बदमाशों की पहचान करने में जुटी

by admin

आगरा। अनलॉक 1 में ताजनगरी में लूट के प्रयास की पहली वारदात सामने आई है। एक एटीएम में घुसकर बदमाशों ने एटीएम तोड़ कैश लूटने की कोशिश की लेकिन वे सफ़ल नहीं हो पाए। जब आज शुक्रवार सुबह गार्ड ने एटीएम का हाल देखा तो उसके होश उड़ गए। गार्ड ने तुरंत पुलिस को सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है।

घटना आगरा के थाना जगदीश पुरा के अंतर्गत आवास विकास कॉलोनी सेक्टर 12 स्थित पदम बिजनेस पार्क में सिंडीकेट बैंक की है। बगल में ही बैंक का एटीएम है। शुक्रवार सुबह गार्ड एटीएम पर पहुंचा तो उसके होश उड गए। एटीएम की स्क्रीन, की बोर्ड, कैश बॉक्स को तोडने के निशान थे, इस पर गार्ड ने पुलिस को सूचना दी, पुलिस छानबीन में जुट गई। जानकारी के मुताबिक बदमाश ने एटीएम के कैश ट्रैक में रखे 6 लाख रुपये लूट लिए हैं जबकि एटीएम के अंदर रखे कैश तक वह पहुंच नहीं पाया।

पुलिस छानबीन में सामने आया है कि चोरों ने एटीएम की स्क्रीन के कीबोर्ड को तोडने की कोशिश की, उसे तोड़ नहीं पाए तो एटीएम के नीचे के हिस्से में जहां से कैश निकलता है, उसका कवर तोडने और लॉक तोडने की कोशिश की। इससे एटीएम का कैश बच गया।

पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, आस-पास के सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं ताकि पता लगाया जा सके कि किन लोगों ने इस घटना को अंजाम दिया।

Related Articles