आगरा। सिकंदरा स्थित कार कंपनी के शोरूम के बॉडी शॉप मैनेजर रंजीत खरे का शव मंगलवार को सुबह मध्य प्रदेश-राजस्थान बॉर्डर की अल्लाबेली चौकी मुरैना के पास मिला है। मैनेजर की कार, सोने की अंगूठी, दो मोबाइल और उनके पास रखा कैश नहीं मिला है। मृतक के परिजन उनकी हत्या कर शव को मुरैना में फेंकने के आरोप लगा रहे हैं।
मोती कटरा निवासी 45 वर्षीय रंजीत खरे सनी टोयोटा शोरूम में बॉडी शॉप मैनेजर थे। सोमवार को रात 9 बजे कार से घर के लिए निकले थे। शोरूम के एक कर्मचारी को दूसरी कंपनी में नौकरी मिली थी, उसने कारगिल पेट्रोल पंप के पास स्थित एक रेस्टोरेंट में फेयरवेल पार्टी रखी थी जिसमें रंजीत खरे शामिल हुए थे। यहां कर्मचारियों ने पुलिस को बताया कि लगभग रात 10 बजे तक रंजीत पार्टी में थे।
पुलिस उनकी तलाश कर ही रही थी कि मंगलवार दोपहर 12 बजे परिजनों को सूचना मिली की रंजीत खरे का शव चंबल नदी के पास हाईवे किनारे पड़ा मिला है। शव की पहचान आईडी कार्ड से हुई। सूचना पर उनके भाई और परिवार के अन्य जन मौके पर पहुंचे। मृतक के गले, चेहरे व सिर पर धारदार हथियारों के निशान हैं। मृतक के परिजनों ने आरोप लगाया है कि उनकी कार, अंगूठी, मोबाइल व पर्स आदि लूट कर हत्या की गई है। बदमाशों ने शव को मुरैना क्षेत्र में आकर फेंका है।
थाना प्रभारी सराय छोला जितेंद्र नगाइच ने बताया कि अल्लाबेली चौकी के पास मंदिर से 15-20 कदम दूर शव मिला था। मृतक की कार और अन्य सामान नहीं मिला है। मामला दर्ज कर कार्यवाही की जा रही है।