आगरा। कैंसर लाइलाज बीमारी नहीं है, अगर समय रहते इसकी जानकारी हो तो कैंसर का इलाज संभव है। इस गंभीर बीमारी से मनुष्य को बचाया जा सकता है, उक्त विचार फतेहाबाद डेवलपिंग ग्रुप एवं जेपी हॉस्पिटल के तत्वावधान में फतेहाबाद में उषा देवी कान्वेंट स्कूल में लगाए गए कैंसर जागरूकता शिविर में कैंसर विशेषज्ञ डॉ अभिषेक गुलिया ने व्यक्त किए। इस दौरान उन्होंने 2 दर्जन से अधिक कैंसर के मरीजों का परीक्षण भी किया और उन्हें उचित सलाह दी।
फतेहाबाद में पहली बार आयोजित इस तरह के शिविर में कैंसर विशेषज्ञ ने बताया कि लोगों में कैंसर के प्रति अनेक प्रकार की भ्रांतियां हैं जिससे मरीज प्राथमिक स्टेज में ही अवसाद ग्रस्त हो जाता है जबकि वास्तविक तौर पर मरीज को कैंसर का पता लगा चलते ही उसका इलाज शुरू करा देना चाहिए जिससे इस तरह की असाध्य बीमारी से बचा जा सके। इस दौरान विशेषज्ञ ने मुंह का कैंसर, गर्भाशय कैंसर, गले के कैंसर समेत अनेक प्रकार के 24 मरीजों को देखा और उन्हें उचित सलाह दी।
इससे पूर्व कार्यक्रम का औपचारिक शुभारंभ समाजसेवी अरुण कुमार गुप्ता और डॉ अभिषेक गुलिया ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया। कार्यक्रम में प्रमुख रुप से सुनील नेहरा, करतार सिंह तोमर, आलोक बछरवार, सचिन गुप्ता, आशीष गुप्ता, प्रमोद भोला, उत्तमचंद ज्वेलर्स, अखिलेश वशिष्ठ, विपुल लोहिया, मनीष केनरा आदि मौजूद रहे।