Home » संचारी रोगों से निपटने के लिए एक जुलाई से शुरू होगा अभियान, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लेंगी फीडबैक

संचारी रोगों से निपटने के लिए एक जुलाई से शुरू होगा अभियान, आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर लेंगी फीडबैक

by admin

आगरा। संचारी रोगों से निपटने के लिए एक जुलाई से 31 जुलाई के मध्य संचारी रोग नियंत्रण व दस्तक अभियान का आयोजन किया जाएगा। अभियान के तहत आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक घर पर जाकर क्षय रोग, कुष्ठ रोग, फाइलेरिया व कालाजार समेत विभिन्न रोगियों की जानकारी लेंगी।

सीएमओ डॉ. अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि एक जुलाई से 31 जुलाई तक संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाया जाएगा। इसी माह में 17 जुलाई से 31 जुलाई तक दस्तक अभियान भी चलेगा। अभियान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अतिरिक्त नगर विकास, पंचायती राज एवं ग्राम विकास, शिक्षा विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग, उद्यान विभाग, पशुपालन विभाग, कृषि एवं सिंचाई विभाग, सूचना विभाग, चिकित्सा शिक्षा विभाग आदि को जिम्मेदारी दी गई है।

उन्होंने बताया कि जुलाई माह में संचालित होने वाले अभियान में आशा व आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रत्येक घर पर जाकर क्षय रोग, कुष्ठ रोग समेत संचारी रोगों से पीड़ित लोगों के बारे में जानकारी प्राप्त करेंगे। प्रत्येक विभागों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई हैं । जनपद में सघन वेक्टर नियंत्रण व साफ पानी की उपलब्धता पर जोर दिया जाएगा। मलेरिया विभाग के कर्मचारियों को क्षेत्रवार योजना बनाते हुए विगत वर्ष के मच्छर जनित रोगों के आंकड़ों के आधार पर चिहिंत किए हाई रिस्क क्षेत्रों में वेक्टर घनत्व का आंकलन भी करेंगे।

अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. सुरेंद्र मोहन प्रजापति ने बताया कि मलेरिया विभाग के कर्मियों के सर्वे में वेक्टर घनत्व के विभि‌न्न सूचकांकों यथा हाउस इंडेक्स, ब्रेटयू इंडेक्स, कंटेनर इंडेक्स आदि का आंकलन लिया जाएगा। जिन क्षेत्रों में यह सूचकांक सामान्य से अधिक पाए जाएंगे वहां विभिन्न विभागों के सहयोग से निरोधात्मक कार्रवाई की जाएगी ।

जिला मलेरिया अधिकारी (डीएमओ) नीरज कुमार ने बताया कि फ्रंटलाइन वर्कर बुखार के रोगियों, इन्फ्लुएंजा, क्षय रोग, कुष्ठ, फाइलेरिया,कालाजार, कुपोषित बच्चों ‌आदि की सूची तैयार करेंगे। क्षेत्रवार मकानों में मच्छरों का प्रजनन पाए जाने पर सूची तैयार करना होगी।

संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी की अध्यक्षता में प्रथम अंतरविभागीय बैठक का आयोजन बृहस्पतिवार को कलेक्ट्रेट सभागार में शाम साढ़े चार बजे होगी। यह जानकारी जिला मलेरिया अधिकारी नीरज कुमार ने दी।

Related Articles

Leave a Comment