44
आगरा। आज समाजवादी पार्टी की प्रदेश सचिव श्रीमती ममता टपलू ने छावनी विधानसभा क्षेत्र के बालूगंज, गुम्मट तख्त पहलवान, नगला जस्सा में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक कर डोर टू डोर इंडिया गठबन्धन के प्रत्याशी सुरेशचंद कर्दम के लिये जनसम्पर्क कर वोट देने की अपील की।
जनसम्पर्क के दौरान महानगर उपाध्यक्ष अमीर सिंह फौजदार, वरिष्ठ सपा नेता श्याम भोजवानी, चैधरी कृपाल सिंह, रिंकू दीक्षित ,वेद प्रकाश चैधरी, विनोद श्रोतिया, राजू तिलक धारी, संजय अग्रवाल, रामदास, सुनील सोलंकी, गौरव यादव, शिवम यादव, जमील अहमद, अब्दुल सत्तार, देवू जाट, अविनाश राठौर आदि साथ में मौजूद रहे,