Home » अमृतवेले के पावन समागम में बह रही अमृत रसधारा

अमृतवेले के पावन समागम में बह रही अमृत रसधारा

by pawan sharma

आगरा। गुरुद्वारा विजय नगर कॉलोनी में आयोजित भव्य कीर्तन दरबार में अमृतवेले अमृत नाम की पवित्र अमृत धारा बह रही है। नगर के सभी के प्यारे कीर्तनकार वीर महेंद्र पाल सिंह ने अपनी मधुर रचना से गुरबाणी का गायन कर सभी का मन मोह लिया। सर्वप्रथम सुबह 4 बजे से नितनेम की वाणी के बाद रिंकू वीर जी के अमृतमई कीर्तन का सभी ने रसास्वादन किया। प्यारे वीर महेंद्र पाल सिंह ने अपनी मधुर रचना द्वारा ‘कीरत प्रभ की गाओ मेरी रसना’ का गायन किया उसके पश्चात शुकराने रूप में ‘सुख तेरा दिता लहीयै‘ का गायन कर सभी का मन मोह लिया। उन्होंने कहा कि हमें यह देखकर नहीं रोना चाहिए कि परमेश्वर ने हमें यह नहीं दिया बल्कि हमें यह देखकर खुश होना चाहिए कि जो प्रभु ने हमें दिया उतना कईयों को नहीं दिया। उसके पश्चात उन्होंने ‘तू दाता दातार तेरा दिता खावना’ का बहुत ही मनोहारी अंदाज में गायन किया

इस आयोजन में अमृतवेला पंजवानी परिवार द्वारा सभी संगत शुकराना किया श्री मदनलाल पंजवानी के 90 वें जन्मदिन की खुशी अमृतवेला परिवार साध संगत ने गुरु के दर मनाईं। समाप्ति पर गुरु महाराज के अटूट लंगर का वितरण हुआ और उसके बाद मूक बधिर संकेत राजकीय विद्यालय विजयनगर कॉलोनी पर सभी मूक बधिर बच्चों को उपहार स्वरूप स्कूल की ड्रेस पेंट शर्ट शूज सोक्स लजीज व्यंजन वितरित किए गए और गुरु का लंगर कराया गया।

अमृतमई कीर्तन समागम में सरदार हरजिंदर सिंह, विजय पंजवानी, वासदेव भागचंद, गुरु सेवक श्याम भोजवानी, विकास व्यानी, गुरमुख भाई, बबलू व्यानी, संजय जटाना, रिंकू गुलाटी, मनजीत सिंह, सुरेंद्र सलूजा, गोरू भाई, गुरमीत सिंह सेठी, परमानंद आतवानी, रविंद्र सिंह, देवेंद्र पाल, चोहेतराम, ज्योति कौर, सिंह, गुरदीप लूथरा, पप्पी आदि गणमान्य व्यक्तियों की उपस्थिति रही।

Related Articles

Leave a Comment