आगरा। थाना एत्माद्दौला के ट्रांस यमुना कॉलोनी फेस टू में रहने वाले एक चांदी व्यापारी के घर में बीती रात 5 से 6 चोर चोरी के इरादे से सीढ़ी लगाकर घर में घुस गए, लेकिन व्यापारी के जागते हुए होने के कारण व्यापारी ने शोर मचा दिया और सभी चोर मौके से फरार हो गए।
दरअसल थाना एत्माद्दौला क्षेत्र के ट्रांस यमुना फेस-2 में रहने वाले चांदी व्यवसाई अमर गुप्ता रात करीब 2:30 बजे टीवी देख रहे थे। इसी दौरान उन्होंने घर में कुछ लोगों के आने की आहट सुनी। इसके बाद जब उन्होंने खिड़की से बाहर की ओर झांका तो देखा, कि 5 से 6 लोग उनकी छत पर सीढ़ी की सहायता से चढ़ चुके थे। चांदी व्यापारी को समझने में देर नहीं लगी कि यह लोग चोरी के इरादे से उनके घर में घुसे हैं। इस पर उन्होंने अपने घर के बरामदे से ही शोर मचाना शुरू कर दिया। इस पर व्यापारी के पिता भी जाग गए। उनके सामने ही रहने वाले पड़ोसी भी जाग गए और चोरों को देखकर शोर मचाने लगे। लोगों के शोर मचाने पर सभी चोरों के हाथ पांव फूल गए और वे लोग चोरी में इस्तेमाल के लिए लाए हुए सामान और अपनी सीढ़ी छोड़कर मौके से फरार हो गए। वह तो शुक्र है कि चांदी व्यापारी ने बड़ी ही सतर्कता से शोर मचा दिया, जिससे सभी चोर मौके से भाग गए। जिसके बाद व्यापारी ने 112 नंबर पर सूचना कर दी जिसके बाद पुलिस की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई।
पुलिस ने सुबह आकर आसपास के सीसीटीवी खंगाले जिसमें चोरी करने के लिए चोर सीढ़ी लाते हुए दिखाई दे रहे हैं और चोरी की वारदात को अंजाम न दे पाने के बाद भागते हुए भी दिखाई दे रहे हैं।
दरअसल पीड़ित का अंदेशा है कि यह चोर पास में ही स्थित एक मार्केट के शटर में से निकले थे जो कि सीसीटीवी में साफ दिखाई दे रहा है। व्यापारी का कहना है कि पुलिस अगर सख्ती से जांच करें तो इन चोरों के बारे में जल्द ही खुलासा हो सकता है।
हालाकी थाना एत्माद्दौला क्षेत्र में चोरी की यह पहली वारदात नहीं है। एक दिन पहले ही थाना एत्माद्दौला से 100 मीटर दूरी पर स्थित एक बियर शॉप और बैंड की दुकान में चोरी की वारदात को अंजाम दिया जा चुका है। इसके अलावा कई सारी वारदात इस महीने के अंतराल में हो चुकी हैं।