आगरा जनपद के थाना पिनाहट के गांव मनोना में उस समय अफरा तफरी मच गई जब बच्चों को स्कूल जा रही स्कूली बस को मैक्स ने टक्कर मार दी। बस के टक्कर मारने से स्कूली बस पलटने से बच गई और करीब आधा दर्जन बच्चे इस हादसे में घायल हो गये। इस हादसे को देखकर राहगीरों और ग्रामीणों ने घटना स्थल पर दौड़ लगाई और घायल हुए बच्चों को बाहर निकाल कर उपचार के लिए पास के ही अस्पताल मे भर्ती कराया। ग्रामीणों ने इस हादसे की सूचना क्षेत्रीय पुलिस को भी दे दी।

सोमवार सुबह कस्बा के शांति निकेतन पब्लिक स्कूल की बस स्कूली बच्चो को लेने के लिये पिनाहट से मनोना जा रही थी तभी नयाबांस से मनोना की तरफ बढ़ने के दौरान अचानक मनोना की ओर से तेज गति से आ रही एक मैक्स अनियंत्रित होकर सामने से आ रही स्कूली बस से टकरा गई। बस चालक ने ब्रेक लगाकर इस हादसे को भीषण हादसे में बदलने से बचा लिया लेकिन उसमे सवार करीब आधा दर्जन बच्चे, योगिता उम्र 12 कक्षा 4,सोनू उम्र 13 कक्षा 7,अंबिका उम्र 15 कक्षा 8,धीरज उम्र 12 कक्षा 4,किरन उम्र 15 कक्षा 7,अन्नू उम्र 7 कक्षा ukg ये सभी घायल हो गये। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को पिनाहट स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहाँ घायल सभी बच्चों का उपचार किया गया।
इस घटना की जानकारी होते ही बच्चों के परिजनों के होश उड़ गए। बच्चों के परिजन तुरंत मौके पर पहुँच गए और जमकर हंगामा किया। मौके पर स्कूल प्रबंधक रनवीर सिह भदोरिया भी पहुच गये। उन्होंने परिजनों को समझा बुझाकर शांत किया।
बस चालक ने बताया कि मैक्स तेज गति से अनियंत्रित होकर आ रही थी। काफी बचाने के बाद भी हादसा हो गया जिसमें कई बच्चे घायल हो गए है। घटना की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है