Home » भाजपा विधायक की दबंगई, टोलकर्मी को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

भाजपा विधायक की दबंगई, टोलकर्मी को मारा थप्पड़, वीडियो वायरल

by admin
Bullying of BJP MLA, toll worker slapped, video viral

Mathura. यूपी के महुअन टोल पर शनिवार शाम भाजपा विधायक की दबंगई देखने को मिली। टोल पर जाम और एंबुलेंस फंसने का आरोप लगाते हुए लगाते हुए उन्होंने एक टोल कर्मचारी को थप्पड़ जड़ दिया और खुद ही टोल बूम उठा दिया। इस घटना के बाद कुछ देर तक टोल फ्री रहा और वाहन बिना टोल दिए ही निकलते रहे। विधायक की दबंगई की यह पूरी घटना सीसीटीवी में कैद है। इस घटना से टोल कर्मचारियों में रोष फैल गया। इस घटना को लेकर टोल प्रबंधक रज्जन सिंह का कहना है कि टोल पर उस समय न तो जाम था, न कोई एंबुलेंस जाम में फंसी थी।

शनिवार शाम विधायक पूरन प्रकाश अपने काफिले के साथ फरह से मथुरा लौट रहे थे। विधायक के आगे जो गाड़ी थी, उसे टोल पर कुछ सेकंड के लिए रोककर एंट्री करने के बाद जाने दिया गया। इसके बाद जैसे ही विधायक की गाड़ी पहुंची तो सिग्नल नीचे आ गया और उनकी गाड़ी भी रुक गयी। इससे गुस्साए भाजपा विधायक गाड़ी से उतरे और टोल कर्मी को थप्पड़ मार दिया। कहा कि मेरी गाड़ी को टोल पर रोका गया। इसके बाद विधायक पूरन प्रकाश ने टोल बूम हटाकर टोल फ्री कर दिया और वाहन बिना टोल दिए ही गुजरने लगे।

इस घटना को लेकर विधायक पूरन प्रकाश का कहना है कि टोल कर्मियों द्वारा अधिकांश टोल की लेन बंद कर रखी थीं, काफी लंबा जाम लगा था, जाम में एम्बुलेंस भी फंसी थी। विधायक का कहना है कि वहां कोई जिम्मेदार टोल कर्मी मौजूद नहीं था। टोल कर्मियों द्वारा राहगीरों से अभद्रता की जा रही थी, जिससे सरकार की छवि खराब हो रही है। अपने क्षेत्र के दौरे से वापस आते जब स्थानीय नागरिक व क्षेत्र के लोगों ने उनसे कहा तो उन्होंने खुद जाम खुलवाया। जाम में फंसी गाड़ी व एम्बुलेंस निकलवाई गयीं। उन्होंने कहा कि टोल पर कोई व्यवस्था नहीं है, टोल गैलरियां में पानी भरा हुआ है, गाड़ी वालों से टोल के पहलवान बदतमीजी करते हैं। विधायक पूरन प्रकाश ने टोल कर्मी को थप्पड़ मारने के आरोप को गलत बताया है।

टोल प्रबंधक रज्जन सिंह का कहना है कि उस समय टोल प्लाजा पर न कोई जाम था और न कोई एम्बुलेंस जाम में फंसी थी। सभी टोल गैलरी सामान्य तरीके से चल रही थीं और सभी पर टोल कर्मी मौजूद थे। जब विधायक फरह से मथुरा की तरफ जा रहे थे तो उनकी गाड़ियों को एंट्री करके निकाला जा रहा था। इसी पर विधायक भड़क गए और टोल पर तैनात एक स्टाफ के थप्पड़ मार दिया। उन्होंने बताया कि करीब 18 मिनट तक टोल बूथ संख्या 8 से 14 तक सात गैलरियों को विधायक ने फ्री करा दिया गया, जिससे यहां से वाहन बिना टोल दिए गुजरते रहे।

Related Articles