Home » पीएम मोदी के होर्डिंग्स को लेकर यूथ कांग्रेस ने जताया विरोध, प्रशासन को दिया ज्ञापन

पीएम मोदी के होर्डिंग्स को लेकर यूथ कांग्रेस ने जताया विरोध, प्रशासन को दिया ज्ञापन

by pawan sharma

आगरा। शहर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लग रहे होर्डिंग को लेकर यूथ कांग्रेस ने भाजपा के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। यूथ कांग्रेस का आरोप है कि शहर भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जो होर्डिंग लग रहे हैं उनकी भाजपा की ओर से कोई अनुमति नही ली गयी है। केवल सत्ता के दवाब में यह होर्डिंग लगे है जो साफ तौर से आचार संहिता का उल्लंघन है।

इस मामले को लेकर यूथ कांग्रेस का एक प्रतिनिधि मंडल जिला अध्यक्ष नदीम नूर के नेतृत्व में एडीएम सिटी केपी सिंह से मिला। यूथ कांग्रेस ने एडीएम सिटी के पी सिंह को ज्ञापन सौंपा और शहर में लग रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग पर आपत्ति जताते हुए इन्हें हटाये जाने की मांग की। इतना ही नहीं, आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए यूथ कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग उठाई।

यूथ कांग्रेस के अध्यक्ष नदीम नूर का कहना था कि आगरा शहर में तमाम प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के होर्डिंग लगे है जो भाजपा का प्रचार प्रसार कर रहे हैं। इन होर्डिंग के लिए भाजपा ने कोई भी अनुमति नही ली है। इस पर आपत्ति जताते हुए शिकायत दर्ज कराई है और जिला प्रशासन से मुकदमा दर्ज कराए जाने की मांग की है।

शिकायत पत्र देने वालो में आमिल सलमानी, शैलेन्द्र चौधरी, शानूकुरैशी, मुसतक़ीम आदि शामिल रहे।

Related Articles

Leave a Comment